19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर तेज हुई सियासत, जानिए किसने क्या कहा

सुधाकर सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार आये थे, सिर्फ दो महीने के लिए और उन्होंने पहले ही कमिटमेंट किया था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे. लेकिन, वह बनने नहीं दे रहे हैं. अब पूर्व मंत्री के इस बयान पर राज्य की सियासत गर्म हो गयी है.

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपमानजनक बयान के बाद तकरार बढ़ गयी है. सोमवार को जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जहां सुधाकर के खिलाफ पलटवार किया, वहीं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सुधाकर सिंह भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के इशारे पर ही पूर्व मंत्री नीतीश कुमार के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी सुधाकर के बयान की निंदा की है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि गठबंधन धर्म निभाने के लिए राजद सुधारकर सिंह पर कार्रवाई करे.

लालू के इशारे पर नीतीश के खिलाफ बोल रहे सुधाकर सिंह : सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि साल की शुरुआत के साथ लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच शह-मात का खेल शुरू हो गया है. लालू प्रसाद के इशारे पर ही पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह नीतीश कुमार के लिए ”” शिखंडी ”” और ”” नाइट गार्ड ”” जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तीन बार लालू प्रसाद को धोखा दिया. दोनों एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था. चार महीने तक वादा पूरा नहीं किया और अब कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव 2025 के चुनाव का नेतृत्व करेंगे.

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के इरादे भांप कर सुधाकर सिंह और जगदानंद को टास्क दे दिया गया है. दोनों नीतीश कुमार के मुखर विरोधी हैं और गठबंधन-धर्म की परवाह नहीं करते. दोनों की पीठ पर लालू प्रसाद का हाथ है, इसलिए जगदानंद को मना कर प्रदेश अध्यक्ष बनाये रखा गया. नीतीश कुमार न जगदानंद को अपदस्थ करा पाये, न सुधाकर सिंह के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई. श्री मोदी ने कहा कि जगदानंद ने ”” कुछ बड़ा हासिल करने के लिए बलिदान करने ”” की बात कह कर नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के लिए कुर्सी छोड़ने का इशारा ही किया था.

भाजपा ने सुधाकर सिंह को ट्रैप कर लिया : संजय सिंह

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा ने राजद विधायक सुधाकर सिंह को ट्रैप कर लिया है. उन्होने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी का सुधाकर सिंह से प्रेम वर्षों पुराना है. सुधाकर सिंह यदि कुछ गठबंधन के खिलाफ बोल रहे हैं तो यह सब कुछ भाजपा के इशारे पर हो रहा है. संजय सिंह ने कहा कि सुधाकर सिंह जदयू के नेता नही हैं. ऐसे में राजद आलाकमान उन पर फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह भाजपा के उम्मीदवार रह चुके हैं. उनको भाजपा ने अपने पिता से अलग करके चुनाव लड़वाया था. उस समय भी उनके पिता जगदानंद सिंह उनके साथ खड़े नहीं हुए थे. लेकिन, भाजपा ने उस वक्त सुधाकर सिंह को भड़का कर अपनी पार्टी से टिकट दिया और उनको चुनाव लड़वाया और चुनाव हरवाया भी.

संजय सिंह ने सुशील मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि सुधाकर सिंह यह तमाम बातें कह रहे हैं, तो यह भाजपा की ही साजिश मानी जायेगी. सुधाकर सिंह भाजपा के पिट्ठू बन गये हैं. जब सुधाकर सिंह मंत्री बने थे, तो सुशील मोदी काफी उछल-उछल कर कह रहे थे एक दागी व्यक्ति को मंत्री बनाया गया. जब सुधाकर सिंह ने मंत्री पद छोड़ दिया तो आप लोगों ने उनको अपने कब्जे में ले लिया.

सुधाकर का बयान निंदानजक, अनुशासनात्मक कार्यवाही करें जगदानंद: शिवानंद

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विरुद्ध विधायक सुधाकर का बयान घोर निंदनीय है. बयान महागठबंधन की एकता के लिए अत्यंत घातक है. गठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. अतः गठबंधन को चलाने की सबसे अहम जवाबदेही राष्ट्रीय जनता दल के कंधों पर है. उन्होंने कहा कि एक विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में प्रदेश अध्यक्ष को संवैधानिक अधिकार न भी हो तो भी अपनी अनुशंसा दोनों अधिकृत नेताओं को वे भेज कर मामले की गंभीरता को सहज बना सकते हैं.

शिवानंद ने कहा है कि व्यक्तिगत रूप से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से में अनुरोध करूंगा कि वह संकट को खत्म करने के लिए कदम उठाएं. राजद नेता शिवानंद ने कहा है कि ऐसा लगता है कि सुधाकर ने जान-बूझकर गठबंधन को तोड़ने के मकसद से इस तरह का बयान दिया है.

गठबंधन धर्म निभाने को राजद सुधारकर सिंह पर करे कार्रवाई : मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तहा कि पूर्व कृषि मंत्री एवं राजद विधायक सुधाकर सिंह भाजपा के इशारे पर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही राजद नेतृत्व से पूर्व मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है. पूर्व सीएम ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी करके सुधाकर सिंह ने साबित कर दिया है कि भले ही वह राजद में हों, पर उनकी आत्मा आज भी अपने पुराने दल भाजपा के साथ ही है. ऐसे में राजद की जवाबदेही बनती है कि गठबंधन धर्म का पालन सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करे.

Also Read: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज वैशाली से फूंकेंगे लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
क्या कहा था सुधाकर ने

राजद विधायक सुधाकर सिंह ने 2022 के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था. सुधाकर सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार आये थे, सिर्फ दो महीने के लिए और उन्होंने पहले ही कमिटमेंट किया था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे. लेकिन, वह बनने नहीं दे रहे हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि इतिहास सबको याद नहीं रखता है. आज मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का नाम याद है. लेकिन, कुर्सी छिनने के बाद अंत में आपका काम ही आपके नाम को याद रखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें