दो किमी के दायरे में रहेंगे मतदान केंद्र, 28 सितंबर को तैयार होगी सूची

मतदान केंद्र दो किमी के दायरे में रहेंगे, ताकि वोटरों को वोट देने के लिए जाने में परेशानी नहीं हो. इसे लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मतदान केंद्रों के युक्तीकरण के बाद मतदान केंद्रों के प्रकाशन के संबंध में मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, विधायकों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:34 AM

संवाददाता,पटना मतदान केंद्र दो किमी के दायरे में रहेंगे, ताकि वोटरों को वोट देने के लिए जाने में परेशानी नहीं हो. इसे लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मतदान केंद्रों के युक्तीकरण के बाद मतदान केंद्रों के प्रकाशन के संबंध में मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, विधायकों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची पर प्राप्त दावों व आपत्तियों के निष्पादन के बाद मतदान केंद्रों के अंतिम प्रकाशन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गयी. 26 से 28 सितंबर तक सभी दलों के प्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची को अंतिम रूप दिया जाना है. मतदान केंद्रों के युक्तीकरण पर 15 अक्तूबर तक निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त किया जाना है. बैठक में विधायक गोपाल रविदास, रेखा देवी व संदीप सौरभ के अलावा अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. डीएम ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को कहा कि परिवार के सभी सदस्यों और नजदीक में रहने वाले पड़ोसी मतदाताओं के नाम उस मतदान केंद्र के एक ही प्रभाग में होना सुनिश्चित किया जाये. यह समान रूप से निर्वाचक सूची व फोटो पहचान पत्र में प्रदर्शित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version