14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नौ जिलों में खतरनाक स्तर तक पहुंचा प्रदूषण, पटना में 399 हुआ AQI, दरभंगा की स्थिति सबसे खराब

पटना के समनपुरा इलाके में एक्यूआइ लगातार कई दिनों से खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. मंगलवार को यहां एक्यूआइ 455 दर्ज किया गया. तो वहीं राजवंशी नगर में एक्यूआइ 387, मुरादपुर में 397, गवर्नमेंट हाइस्कूल शिकारपुर के पास 385 और डीआरएम कार्यालय दानापुर के पास एक्यूआइ 381 रहा.

पटना समेत राज्य भर में मंगलवार को भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिले आंकड़े राज्य में प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को बताते हैं. राज्य के नौ जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. वहीं आठ जिलों में हवा बेहद खराब हो चुकी है. प्रदूषण का यह स्तर इन जिलों में मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और इससे लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

समनपुरा इलाके में 455 एक्यूआइ हुआ दर्ज

प्रदूषण के कारण लोगों सांस लेने में परेशानी से लेकर खांसी और कई दूसरी जानलेवा बीमारी होने की आशंका भी है. पटना के समनपुरा इलाके में एक्यूआइ लगातार कई दिनों से खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. मंगलवार को यहां एक्यूआइ 455 दर्ज किया गया. तो वहीं राजवंशी नगर में एक्यूआइ 387, मुरादपुर में 397, गवर्नमेंट हाइस्कूल शिकारपुर के पास 385 और डीआरएम कार्यालय दानापुर के पास एक्यूआइ 381 रहा.

दरभंगा में सबसे चिंताजनक है हवा का स्तर

दूसरी ओर दरभंगा में हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच कर लगातार नये रिकॉर्ड बना रही है. मंगलवार को राज्य में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा यहीं रही. यहां का एक्यूआइ 473 दर्ज किया गया. जिन जिलों में हवा खतरनाक स्तर पर रही उसमें बेगूसराय में 457, बेतिया में 406, छपरा में 420, कटिहार में 437, मुजफ्फरपुर में 424, पूर्णिया में 431, समस्तीपुर में 437, सीवान में 460 एक्यूआइ रहा है. इसके साथ ही अररिया, आरा, बिहारशरीफ, हाजीपुर, किशनगंज, मोतिहारी, मुंगेर में एक्यूआइ 300 से अधिक रहा है, यह स्तर बताता है कि इन जिलों में हवा बेहद खराब है.

शहर एक्यूआइ

  • दरभंगा : 473

  • बेगूसराय : 457

  • बेतिया : 406

  • छपरा : 420

  • पटना : 399

एक्यूआइ का स्तर कितना है खतरनाक

  • 01 से 50 – बेहतर

  • 51 से 100- संतोषजनक

  • 101 से 200 – संतुलित

  • 201 से 300 – खराब

  • 301 से 400- बहुत खराब

  • 401 से 500- गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें