पटना में 27 को होगी पॉलिटेक्निक की व्याख्याता नियुक्ति परीक्षा, केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के छह अलग अलग पदों के लिए प्रकाशित विज्ञापनों की परीक्षा एक साथ ली जायेगी जिनमें तीन इंजीनियरिंग पेपर्स और तीन हयूमैनिटी के पेपर के व्याख्याता की नियुक्ति होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2022 7:05 PM

पटना में 27 सितंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों की व्याख्याता नियुक्ति परीक्षा (Lecturer Appointment Exam) होगी. यह परीक्षा 19 केंद्रों पर कराई जाएगी. इसके लिए 15 हजार छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किया गया है. इस परीक्षा से 450 पदों को भरा जाना है.

450 पदों पर नियुक्ति

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के छह अलग अलग पदों के लिए प्रकाशित विज्ञापनों की परीक्षा एक साथ ली जायेगी जिनमें तीन इंजीनियरिंग पेपर्स और तीन हयूमैनिटी के पेपर के व्याख्याता की नियुक्ति के लिए होगी. इंजीनियरिंग पेपर में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और मानविकी के पेपर में अर्थशास्त्र, हिंदी और अंग्रेजी शामिल हैं. सब मिला कर लगभग 450 पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा ली जा रही है.

हर केंद्र पर लगेगा जैमर

राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों की व्याख्याता नियुक्ति परीक्षा में सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाया जाएगा ताकि मोबाइल के इस्तेमाल की आशंका पर रोक लगायी जा सके.

आइरिश को भी रिकॉर्ड किया जायेगा

इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के आइरिश को भी रिकॉर्ड किया जायेगा और अंतिम रूप से सफल छात्रों के आइरिश का मिलान इस रिकॉर्ड से किया जायेगा. जिनका आइरिश नहीं लिया जा सकेगा उनका फिंगर प्रिंट लिया जायेगा. इस से परीक्षा में धांधली नहीं हो पाएगी.

Also Read: Valmiki Nagar Tiger Reserve : वीटीआर में पर्यटक देख सकेंगे मोर का नृत्य, वन विभाग कर रहा तैयारी
एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही होगा. 12 से दो बजे तक एकल पाली में परीक्षा होगी और इसके लिए दोपहर 11 बजे से पहले ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. उसके बाद से परीक्षा केंद्र में किसी भी हालत में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version