17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पटना कॉलेज : बढ़ती जनसंख्या जैवविविधता के लिए भी है खतरा

पटना कॉलेज के आइक्यूएसी और इको क्लब की ओर से सोमवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

पटना कॉलेज के आइक्यूएसी और इको क्लब की ओर से सोमवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय जैवविविधता की चुनौतियां और अवसर रखा गया था. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बिहार बायोडायवर्सिटी बोर्ड के चेयरमैन भरत ज्योति ने कहा कि हार्वर्ड जीवविज्ञानी ने अनुमान लगाया है कि प्रति वर्ष 30 हजार प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या जैवविविधता के लिए भी खतरा है. उन्होंने बिहार में बढ़ती जनसंख्या से जैवविविधता के खतरे को कम करने को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया. इस अवसर पर इको क्लब के सदस्यों ने भी विभिन्न प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया. वहीं प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिन्हा ने जैवविविधता के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने इको क्लब की उपलब्धियों की भी चर्चा की. मंच का संचालन डॉ नकी अहमद जौन ने किया व दीपेंद्र किशोर आर्य ने धन्यवाद भाषण दिया. मौके पर डॉ स्नेहलता कुसुम, डॉ सिद्धार्थ भारद्वाज, डॉ अविनाश कुमार, श्वेता सिंह, डॉ असलमा परवीन, निशांत रंजन व अन्य सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें