23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग की रिक्त 3412 सीटों के लिए खुला पोर्टल, 16 तक रजिस्ट्रेशन का मौका

राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए एक बार पुन: स्टूडेंट्स को मौका दे दिया गया है.

-जेइइ मेन के साथ बीसीइसीइ-2024 में पीसीएम और पीसीएमबी ग्रुप वाले स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन – 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के 13675 सीटों में खाली रह गयीं 3412 सीटें संवाददाता, पटना : राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए एक बार पुन: स्टूडेंट्स को मौका दे दिया गया है. इसके लिए बीसीइसीइबी ने अपना पोर्टल ओपन कर दिया है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने रजिस्ट्रेशन का लिंक ओपन कर दिया है. जेइइ मेन व बीसीइसीइ-2024 के परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसमें राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब 3412 सीटें खाली रह गयी हैं. अब इन सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थी 16 अक्तूबर तक पर्षद के पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. सबसे पहले इन कॉलेजों में नामांकन पर्षद की ओर से जेइइ मेन के आये स्कोर के आधार पर लिया गया था. इसके बाद खाली सीटों पर संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के पीसीएम व पीसीएमबी ग्रुप वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करवायी थी. इसके आधार पर इंजीनिरिंग कॉलेजों के 13 हजार 675 सीटों में से करीब 3412 सीटें खाली रह गयी हैं. इसके लिए पर्षद 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया है. इसमें फ्रेश स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते है. रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म में सुधार 17 अक्तूबर को किया जा सकेगा. 19 अक्तूबर को मेरिट लिस्ट जारी होगा. इसी दिन नामांकन तिथि भी जारी की जायेगी. इसके तहत 3416 रिक्त सीटों पर एडमिशन हो सकेगा. बीसीइसीइबी ने कहा है कि यूजीइएसी-2024 की स्पेशल काउंसेलिंग के बाद बाकी बचे सीटों पर पुन: बीसीइसीइ-2024 के पीसीएम व पीसीएमबी ग्रुप के विद्यार्थी मेधा सूची के अनुसार सीट आवंटन कर नामांकन लिया जायेगा. इसके अतिरिक्त जेइइ मेन 2024 में शामिल सभी पात्रता-प्राप्त इच्छुक अभ्यर्थियों जिन्हें जेइइ मेन स्कोर प्राप्त है वो भी आवेदन कर सकते हैं. इससे पूर्व 13 मई एवं 16 जून 2024 को जेइइ मेन में शामिल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन व मेरिट के तहत नामांकन हुआ था. उस दौरान जो भी जेइइ मेन में शामिल अभ्यर्थियों ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये थे वैसे सभी अभ्यर्थी फ्रेश रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन फार्म भर सकते हैं. इसके साथ वैसे अभ्यर्थी जो ऑनलाइन आवेदन भर चुके हैं या स्पेशल काउंसेलिंग में शामिल नहीं हुआ थे या किसी कारणवश अनुपस्थिति हो गये थे वे भी इस राउंड में अपनी च्वाइस भर सकते हैं. इन सभी अभ्यर्थियों को च्वाइस भरना अनिवार्य होगा, अन्यथा वे स्पेशल काउंसेलिंग में भाग नहीं ले पायेंगे. बीसीइसीइबी ने कहा है कि पहले की काउंसेलिंग में अनुपस्थित रहने वाले सभी अभ्यर्थियों इसमें स्पेशल काउंसेलिंग में शामिल हो सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथि : रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 16 अक्तूबर तक -आवेदन में सुधार: 17 अक्तूबर को मेरिट लिस्ट व काउंसिलिंग प्रोग्राम: 19 अक्तूबर को

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें