10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचडी थीसिस एक्सीलेंस अवार्ड के लिए खुला पोर्टल

चयनित 10 शोधार्थियों को पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

संवाददाता, पटना यूजीसी बेहतर पीएचडी थीसिस को अवार्ड देगा. इसके लिए पीएचडी थीसिस एक्सीलेंस अवार्ड पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है. स्टूडेंट्स वेबसाइट https://www.ugc.gov.in/phdexcellence पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यूजीसी ने कहा कि शोध में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह अवार्ड शुरू किया गया है. चयनित 10 शोधार्थियों को पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. शोध गुणवत्ता बढ़ाने की कोशिश के तहत 10 सर्वश्रेष्ठ शोधार्थियों को पीएचडी थीसिस एक्सीलेंस अवार्ड मिलेगा. शोधार्थियों को इसके लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. यूजीसी मेडिकल, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सोशल साइंस, इंडियन लैंग्वेज, कॉमर्स, मैनेजमेंट स्ट्रीम के 10 शोधार्थियों को चुनेगा. गुणवत्ता युक्त शोध को चयन से पहले दो स्तरों पर परखा जायेगा. पहले विश्वविद्यालयों की अपनी स्क्रीनिंग कमेटी और फिर यूजीसी की चयन समिति गुणवत्ता समेत अन्य मानकों की जांच करेगी. मूल्यांकन में मौलिकता, ज्ञान में योगदान, शोध पद्धति, स्पष्टता, प्रभाव और थीसिस की समग्र प्रस्तुति को परखा जायेगा. विश्वविद्यालयों को सालाना पांच विषयों में से प्रत्येक में से एक, अधिकतम पांच थीसिस को नामांकित करने की अनुमति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें