पटना में अगले दो दिनों तक बारिश होने की है संभावना
पटना सहित राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में अगले दो दिन सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज होने का पूर्वानुमान है.
संवाददाता,पटना पटना सहित राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में अगले दो दिन सामान्य से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज होने का पूर्वानुमान है. आइएमडी के अनुसार खासतौर पर दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर -पश्चिम बिहार में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होगी़ आइएमडी पटना ने चेतावनी दी है कि सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर और मुंगेर जिलों में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में ठनका गिरने का भी पूर्वानुमान है. उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक 570 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 24 प्रतिशत कम है. हल्की बारिश से पटना का मौसम हुआ सुहाना : मंगलवार को पटना में सुबह में हल्की बारिश होने के कारण मौसम सुहाना बना रहा. वहीं शाम करीब आठ बजे हल्की बारिश के साथ गर्जन होने से मौसम में नमी बनी रही. सुबह व शाम में राजधानी में करीब तीन एमएम तक बारिश दर्ज की गयी. पटना में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार राजधानी के साथ प्रदेश में कई जगहों पर अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है