भागलपुर के सभी पंचायत सरकार भवनों में खुला पोस्टऑफिस

राज्य के पंचायत सरकार भवनों में पोस्टऑफिस खोलने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इस मामले में भागलपुर जिले के सभी पंचायत सरकार भवनों में पोस्टऑफिस कार्यालय खोल दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 1:21 AM
an image

पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक में सामने आयी जानकारी संवाददाता,पटना राज्य के पंचायत सरकार भवनों में पोस्टऑफिस खोलने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इस मामले में भागलपुर जिले के सभी पंचायत सरकार भवनों में पोस्टऑफिस कार्यालय खोल दिया गया है. डाक विभाग के प्रस्ताव पर अमल करते हुए पंचायतीराज विभाग ने भागलपुर जिले के शतप्रतिशत पंचायत सरकार भवन में पोस्ट आफिस खुलवाने की सफलता प्राप्त कर ली है. पंचायतीराज विभाग की बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आयी है. वर्ष 2022 में डाक विभाग के पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने पंचायतीराज विभाग को पंचायत सरकार भवन में पोस्ट आफिस खोलने का प्रस्ताव दिया था. इस पर पंचायतीराज विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने पहल कर सरकार से यह प्रस्ताव मंजूर कराया था. अब पंचायत सरकार भवन में संचालित पोस्ट आफिस से लोगों को 62 तरह की डाक सेवाएं उपलब्ध हो रही है. बैंकिंग सेवाएं, डाक बीमा सेवाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवाएं, कामन सर्विस सेंटर, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल जमा करने आदि की सुविधाएं सम्मिलित है. पंचायती राज निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि लखीसराय में 14 निर्मित पंचायत सरकार भवनों में से 13 में पोस्ट आफिस की शुरुआत की जा चुकी है. इसके अलावा पटना जिले के 57 पंचायत सरकार भवनों में से 40 भवनों में लोग पोस्ट आफिस की सुविधा का लाभ पा रहे हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ेगी. पंचायती राज निदेशक आनंद शर्मा ने समीक्षा बैठक के बाद बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत 98 प्रतिशत कर्मियों को जुलाई-2024 तक के बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. शेष भुगतान भी विभाग द्वारा शीघ्र ही कर दिया जायेगा. बैठक में लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र, जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन निर्माण, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए मशीन के अधिष्ठापन की स्थिति, न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव के चयन प्रक्रिया की समीक्षा भी निदेशक पंचायती राज विभाग द्वारा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version