Post offices: डाकघरों के जरिये इंटर्नशिप का मौका, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
Post offices में इंटर्नशिप की अपेक्षित अवधि को संतोषजनक ढंग से पूरी नहीं कर पाने वाले प्रशिक्षुओं को कोई भी प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जायेगा.
सुबोध कुमार नंदन, पटना
Post offices डाक विभाग विभिन्न क्षेत्रों में 45 दिनों तक की इंटर्नशिप के जरिये अनुभव प्राप्त कर सीखने का अवसर प्रदान कर रहा है. बिहार में फिलवक्त लगभग दस हजार डाकघर हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डाकघरों के माध्यम से युवा शक्ति का प्रभावी प्रयोग, वित्तीय समावेशन, इ-कॉमर्स व आपूर्ति शृंखला प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स, स्पेस डिजाइन आदि के क्षेत्र में भारतीय डाक की पहलों के लिए मददगार होगा.
डाक निदेशालय और डाक सर्कलों सहित डाक विभाग में प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत युवाओं को सरकार की कार्यप्रणाली, विशेषकर नागरिक केंद्रित सेवाओं की डिलिवरी और वित्तीय समावेशन के क्षेत्रों के बारे में अनुभव प्राप्त होगा. सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी, भविष्य में प्रशिक्षुओं के हितों और करियर को आगे बढ़ाने में सहायक होगी. इंटर्नशिप के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: जमीन पर कब्जा और कागजात में नाम है तो फिर जानें सर्वे में किसका नाम होगा दर्ज
यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेज और संस्थाओं में अध्ययनरत स्नातक के वे छात्र, जिन्होंने कॉलेज में न्यूनतम एक वर्ष की शिक्षा पूरा कर ली है.जिनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि अच्छी, उन्हें प्राथमिकता(इएलओ) कार्यक्रम के लिए MYBharat पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही वे छात्र भी इसके लिए पात्र हैं, जिन्होंने न्यूनतम एक वर्ष की पढ़ाई पूरी कर कॉलेज छोड़ दिया है. अन्य मानदंड या शर्तें MYBharat पोर्टल के दिशा-निर्देशों के अनुसार होंगी. जिन अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के लिए इच्छित क्षेत्र में अनुभव प्राप्त है व जिनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि अच्छी है, उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी.
30 से 45 दिन है प्रशिक्षण की अवधि
आवेदन आमंत्रित करने संबंधी नोटिस में निम्न दिशा-निर्देशों के अनुसार, इंटर्नशिप की अवधि 30 दिन से 45 दिन तक की हो सकती है. डाक निदेशालय का प्रोग्राम डिवीजन या डाक सर्कल इंटर्नशिप की अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं को केवल आधे दिन के लिए भी नियोजित कर सकता है.
इंटर्नशिप की अपेक्षित अवधि को संतोषजनक ढंग से पूरी नहीं कर पाने वाले प्रशिक्षुओं को कोई भी प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जायेगा. चयनित आवेदकों को अपने पर्यवेक्षक, विभागाध्यक्ष या प्रधानाचार्य से एक पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें संस्थान में छात्र की वर्तमान स्थिति और संबंधित अवधि जिसके लिए उसका चयन किया गया है, के बारे में इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति के लिए अनापत्ति प्रदान करने का उल्लेख किया गया हो.
ऐसा न कर पाने की स्थिति में छात्र की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी. कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके आवेदकों के मामले में अनापत्ति प्रमाणपत्र की कोई आवश्यकता नहीं होगी. डाक विभाग बिहार सहित 1.65 लाख डाकघरों के अपने व्यापक नेटवर्क के साथ विश्व का विशालतम डाक नेटवर्क है, जो देशभर में मेल, पार्सल, लॉजिस्टिक्स, रिटेल और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है.