कैंपस : 2047 में विकसित भारत का मेरा सपना पर छात्राओं ने बनाया पोस्टर
पटना वीमेंस कॉलेज के बॉटनी विभाग की ओर से पावरपॉइंट के माध्यम से एक पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के बॉटनी विभाग की ओर से पावरपॉइंट के माध्यम से एक पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका विषय 2047 में विकसित भारत का मेरा सपना था. इसमें कुल 12 समूहों ने सतत विकास, महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा, सभी के लिए मुफ्त शिक्षा, बेहतर चिकित्सा सुविधा और 2047 में भारत की अच्छी आर्थिक वृद्धि जैसे विभिन्न पहलुओं पर अपने विचारों प्रस्तुत किया कार्यक्रम के निर्णायक डॉ जया फिलिप और डॉ सुमीत रंजन थे. परिणाम की घोषणा विभागाध्यक्ष डॉ पिंकी प्रसाद ने किया. पहला स्थान- समूह 10 तीसरे सेमेस्टर की असरा सिद्दीकी, सानिया और जान्हवी कुमारी, दूसरा स्थान- समूह 5 तीसरे सेमेस्टर की मिन्नी कुमारी, प्रिया सिंह और पलक सिन्हा और तीसरा स्थान समूह 4 तीसरे सेमेस्टर की नंदिनी राज, सिस्टर आशा मरांडी, सिस्टर मैरी थीं. पूरे आयोजन की देखरेख डॉ उर्वशी सिन्हा ने की. सत्र का संचालन पहले सेमेस्टर की संजना भारती ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सृष्टि सिंह ने किया. तकनीकी सहयोग इंसिया अली द्वारा प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है