19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सक्षमता परीक्षा पास 87 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी, जानें कब होगी पोस्टिंग

बिहार में नियोजित शिक्षकों को विशिष्ठ शिक्षक का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा आयोजित की गई थी. पहली सक्षमता परीक्षा पास करने वाले करीब 1.87 लाख शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है. यह काउंसलिंग पूरी होने के बाद शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी.

Bihar Teacher: बिहार में पहले चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है. फिलहाल करीब 1.87 लाख शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है, जो शिक्षा विभाग के आकलन के अनुसार 30 अगस्त तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद सितंबर महीने में इन शिक्षकों को विशेष विशिष्ट के तौर पर पदस्थापित किए जाने की संभावना है.

एक लाख शिक्षकों की काउंसलिंग बाकी

शिक्षा विभाग के अनुसार करीब 1.87 लाख शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है. जिसमें से अब तक करीब 80 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है और करीब एक लाख शिक्षकों की काउंसलिंग अभी बाकी है. शिवहर और शेखपुरा जिले को छोड़कर बाकी जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. इन दो जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

अधूरे दस्तावेज वाले शिक्षकों की फिर से होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों के शैक्षणिक और पूर्व शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जा रही है. यह काउंसलिंग जिलों के डीआरसीसी कार्यालय में चल रही है. पटना में इन शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान कई शिक्षक ऐसे भी आए जिनके पास पूरे दस्तावेज नहीं थे, उन सभी को नो फाउंड फाइल में डाल दिया गया है. जिन शिक्षकों के पास दस्तावेज नहीं हैं, उनकी काउंसलिंग फिर से होगी. इन शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए अलग से तिथि तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल आर्लेकर ने MGCU के समारोह में कहा-भारत को सोने का शेर बनाना है, सोने की चिड़िया नहीं

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की कब होगी पोस्टिंग?

शिक्षा विभाग के अनुमान के मुताबिक अगस्त के अंत तक सभी शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो जाएगी. इसके बाद उनसे पदस्थापन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. आवेदन मिलने के बाद शिक्षकों की पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसके सितंबर में पूरा होने की उम्मीद है.

ये भी देखें: इजराइल पर हमले का काउंटडाउन शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें