13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : शिक्षकों के सामूहिक तबादले को स्थगित करे सरकार : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह व महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सामूहिक तबादले को स्थगित करने की मांग की है

संवाददाता, पटना बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह व महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सामूहिक तबादले को स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब राज्य के 30 जिलों के पुरुष शिक्षक अपने ही गृह जिले के अनुमंडल को छोड़कर पदस्थापित किये जायेंगे, तो शेष आठ जिले के शिक्षकों को जिलाबदर की सजा क्यों दी जा रही है. हमलोगों ने कई बार आपसे लिखित और व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई विचार नहीं किया गया. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि विधानमंडल में भी सदस्यों ने लगातार राज्य के व्यापक हित में मुख्यमंत्री से ऐसा ही अनुरोध किया था. यह भी बताया कि 1995 में पूरे राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के सामूहिक तबादलों से पूरी शिक्षा व्यवस्था ही चरमरा गयी थी. इसलिए पुनः अनुरोध किया जा रहा है कि पूरे राज्य के शिक्षा जगत के व्यापक हित में सामूहिक तबादले के आदेश को स्थगित किया जाये और स्थानांतरण/पदस्थापन नियमावली में कतिपय विसंगतियों को भी दूर किया जाये. उदाहरण स्वरूप पति-पत्नी के साथ ही साथ माता-पिता भी अंकित किया जाये. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मांग की है कि जो महिला शिक्षिका अपने मायके अथवा ससुराल में सुविधाजनक आवासीय व्यवस्था के कारण तनावमुक्त होकर बेहतर अध्ययन-अध्यापन कर रही हैं, उनका तबादला नहीं किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें