डीएमआइ में पॉट-लक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम में सभी अपने-अपने घर से दो व्यक्तियों का लंच लेकर आते हैं. लंच टाइम में सभी बॉक्स को एक टेबल ओपन कर दिया जाता है

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:13 PM

-डीएमआइ में किया गया आयोजन, सभी लेकर आये दो व्यक्ति का लंच -किसी कार्य की सफलता में सामूहिक योगदान के लाभ को गेम से जाना संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) में नये वर्ष पर शुक्रवार को पॉट-लक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्वादिष्ट व्यंजन व गेम के साथ संस्थान की बेहतरी के लिए अतिरिक्त ऊर्जा के साथ 2025 में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के संकल्प को सभी ने दोहराया. संस्थान के प्रशासनिक प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पॉट-लक कार्यक्रम में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सभी लोग शामिल होकर सामूहिकता का बोध करते हैं. इस कार्यक्रम में सभी अपने-अपने घर से दो व्यक्तियों का लंच लेकर आते हैं. लंच टाइम में सभी बॉक्स को एक टेबल ओपन कर दिया जाता हैं. कौन बॉक्स किसका है. यह कोई नहीं जानता. सभी अपने पसंद का स्वादिष्ट व्यंजन खुद परोसकर खाते हैं. निदेशक प्रो देवीप्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हम सभी भले अलग-अलग जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं, लेकिन हैं एक ही परिवार के अंग. इस तरह के आयोजन सामूहिक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं. किसी कार्य के सहज निष्पादन में सामूहिक योगदान के महत्व पर केंद्रित गेम में भी सभी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि 2025 संस्थान के लिए अहम वर्ष होने वाला है. बिहटा में नवनिर्मित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंपस उपलब्ध हो जायेगा. संस्थान में पीजीडीएम कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version