संवाददाता, पटना
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में आलू और टमाटर की प्रोसेसिंग यूनिट खोली जायेगी. 300 पैक्सों के माध्यम से चिप्सोना वेरायटी की आलू की खेती करायी जायेगी. साथ ही डेढ़ करोड़ टमाटर के पौधे बांटे जायेंगे. इन्हीं टमाटरों की प्रोसेसिंग कर टोमेटो सॉस बनेगा. इससे आलू और टमाटर बर्बाद नहीं होंगे. किसानों को इन उत्पादों का उचित मूल्य मिल पायेगा. सूचना व जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री ने विभाग के कार्यों की जानकारी दी. मौके पर प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी अब दूसरे किसी प्रभार में नहीं रहेंगे. मौके पर विशेष सचिव डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, अपर निबंधक प्रभात कुमार, बिहार राज्य सहकारी बैंक के प्रबंधक निदेशक मनोज कुमार, प्रबंधन निदेशक बीज भंडार निगम डॉ गगन प्रसाद आदि थे.जन औषधि केंद्र में 40% सस्ती दवाएं मिलेंगी
मंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से पैक्सों में खोले जा रहे जनऔषधि केंद्र में 40% सस्ती दवाएं मिलेंगी. 120 पैक्सों में जनऔषधि केंद्र खोलने की स्वीकृति दी गयी है. वर्तमान में 18 पैक्सों को ड्रग लाइसेंस और 10 को स्टोर कोड दे दिया गया है. आठ पैक्सों में जनऔषधि केंद्र खोल दिये गये हैं. पेट्रोल व डीजल पंप का आउटलेट्स खोलने के लिए 16 जगह चिह्नित किये गये हैं. 12 पैक्सों ने इसके लिए आवेदन किया है. पांच पैक्सों को संबंधित एजेंसी ने स्वीकृति दे दी है.93% चावल की हुई आपूर्ति
मंत्री ने बताया कि 30.79 लाख टन धान की खरीद की गयी थी. किसानों को 6799 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. एसएफसी को 19.52 लाख टन लगभग 93.26 फीसदी चावल की आपूर्ति की जा चुकी है. सहकारी बैंकों को 8619 करोड़ का लक्ष्यमंत्री ने कहा कि इस साल वार्षिक क्रेडिट प्लान 8619 करोड़ रुपये का है. कॉमन सर्विस सेंटर से 300 तरह की नागरिक सुविधाएं देने, एफपीओ गठन, फसल सहायता, गोदाम निर्माण आदि की भी जानकारी मंत्री ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है