बिजली कंपनियों ने अगले पांच साल का दिखाया रोडमैप
मंगलवार को विद्युत भवन में बिहार विद्युत फोरम की हुई बैठक में बिजली कंपनियों ने अगले पांच साल का रोडमैप प्रस्तुत किया.
संवाददाता, पटना
मंगलवार को विद्युत भवन में बिहार विद्युत फोरम की हुई बैठक में बिजली कंपनियों ने अगले पांच साल का रोडमैप प्रस्तुत किया. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए अनुमानित पीक और औसत मांग, पांच वर्षों के लिए पीक और ऑफ-पीक मांग को पूरा करने की योजना, पीक और ऑफ-पीक लोड का पूर्वानुमान आदि से संबंधित पीपीटी प्रस्तुति दी. अध्यक्षता बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी ने की. बैठक में आयोग के अन्य दो सदस्यों ने भी भाग लिया. बिहार रिन्युएबल एनर्जी डेवलेपमेंट एजेंसी ने भी पीपीटी प्रस्तुति दी. इसमें पीएम-कुसुम योजना की वर्तमान स्थिति और केंद्र की योजनाओं के तहत अन्य सौर परियोजनाओं की स्थिति, ऊर्जा संरक्षण अधिनियम के तहत नामांकित उपभोक्ताओं की अनुपालन स्थिति आदि के विषय में जानकारी दी गयी. कंपनियों ने बिलिंग दक्षता में सुधार के लिए उठाये गये कदम व आरडीएसएस की स्थिति की जानकारी भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है