12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Power Cut : पटना के 25 मोहल्लों समेत बिहार के इन शहरों में गुल रहेगी बिजली, जानिए कब और कहां

Bihar Power Cut : मेंटेनेंस कार्यों की वजह से बुधवार को पटना के 25 मोहल्लों सहित राज्य के विभिन्न शहरों में अलग-अलग वक्त पर बिजली बाधित रहेगी. कब और कहां होगी बिजली की कटौती. जानिए...

Bihar Power Cut : पटना सहित बिहार के कई शहरों में बुधवार (24 जुलाई) को बिजली की कटौती होगी. बिजली विभाग द्वारा यह कटौती रखरखाव के कार्यों के लिए की जा रही है. जिसमें जर्जर तारों को बदलना बिजली सप्लाई की शिफ्टिंग आदि कार्य किए जाएंगे.

Patna Power Cut: पटना के 25 मुहल्लों में बिजली रहेगी गुल

  • बुधवार को ईशपुर फीडर और एम्स जीआईएस में मेंटेनेंस कार्य के कारण ईशपुर, फेडरल कॉलोनी, खानखां, रहमतनगर, ईशानगर, नेहरूपुर, रहमतनगर, ईशानगर, नहरपार, नौसा, वृंदावन कॉलोनी, मौर्य बिहार, बोचाचक में सुबह 8 से 10 बजे तक बिजली कटेगी
  • अंबेडकर नगर, शफी आलम रोड, लीड्स एशियन पीएसएस के पास सोनू मार्केट के पास सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटेगी
  • राजापुर, मैनपुरा, बीसी रोड, नेहरू नगर, इंदिरा नगर, बुद्धा कॉलोनी में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी
  • इंद्रपुरी, रोड नंबर-6, शिव मंदिर चौक में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटेगी

Arrah Power Cut: बिचली रोड में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

आरा के बिचली रोड आरा में एलटी जर्जर तारों को बदलकर कवरयुक्त तार लगाने के लिए 24 जुलाई बुधवार को दोपहर 01:00 से शाम 5:00 बजे तक बिचली रोड, महाजन टोली नंबर -2 आरा में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

Also Read: बिहार के कॉलेजों में अब इंटर की पढ़ाई नहीं, शिक्षकों की नियुक्ति करेगा विश्वविद्यालय सेवा आयोग

Sasaram Power Cut: तीन घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

सासाराम के करूप ग्रिड के 33 केवी में मरम्मत कार्य को लेकर बुधवार को 11 बजे दिन से दो बजे दिन तक शिवसागर फीडर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता उज्जवल कुमार ने बताया कि करूप ग्रिड में 33 केवी विद्युत सप्लाई के शिफ्टिंग का कार्य होना है. शिफ्टिंग का कार्य 11 बजे दिन से दो बजे दिन तक होगा. इस दौरान शिवसागर प्रखंड में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी.

Also Read: जिंदा जहरीला सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, इलाज के बीच झाड़-फूंक वाले बाबा के पास गया, फिर…

Darbhanga Power Cut: केबल बदलने को लेकर सात घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति

दरभंगा के डीएमसीएच पीएसएस के फीडर नंबर छह में केबल लगाने का काम बुधवार को होगा. यह काम सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होना है. इससे अब्दुलागंज, दुमदुमा, महाराजगंज, करमगंज, बाकरगंज, सरायसत्तार खां, मोमीन टोला आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसके अलावा इस अवधि में किसी समय एक घंटा के लिए फीडर नंबर छह पूरी तरह बंद रहेगा. फलस्वरूप इन मोहल्लों के अतिरिक्त फीडर से जुड़े तमाम मोहल्लों में एक घंटा बिजली गुल रहेगी.

Also Read: मेयर-डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना अब मुश्किल, बिहार विधानसभा में पास हुआ विधेयक

Begusarai Power Cut: सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

बेगूसराय में 33 केवी सर्किट हाउस लाइन मेंटेनेंस कार्य को लेकर 24 जुलाई की सुबह 09 बजे से दोपहर एक बजे बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सर्किट हाउस पीएसएस से संबंधित पन्हास, चांदपुरा, लोहियानगर एवं बाघा की बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी. इसलिये इस बीच होने वाले सभी कार्यो को समय से पूर्व पूरा कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें