Power Cut in Patna: आज पटना के इन इलाकों में 5 घंटे गुल रहेगी बिजली, पहले चार्ज कर लें फोन
Power Cut in Patna: राजधानी पटना में आज करीब 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने वाली है. बिजली विभाग की तरफ से किए जा रहे रखरखाव के कामों को देखते हुए यह कटौती की जा रही है. इस दौरान बिजली लाइनों पर लटक रहे पेड़ों की छंटाई भी की जाएगी.
Power Cut in Patna: यदि आप पटना के निवासी हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. आज पटना के कई इलाकों में पावर कट की समस्या आ सकती है. बिजली विभाग की तरफ से किए जा रहे रखरखाव के कामों को देखते हुए यह कटौती की जा रही है. दरअसल, जर्जर तार को एरियल बंच केबल में बदलने सहित अन्य प्रोजेक्ट वर्क के लिए 11 केवी 11 केवी नॉर्थ एसकेपुरी फीडर, बोरिंग कैनाल रोड, अशोक राजपथ, पटना विवि, आनंदबाजार ग्रामीण फीडर करीब 5 घंटे के लिए बंद रहेगा.
क्या है बिजली कटौती की वजह?
बिजली लाइनों और उपकरणों के बेहतर रखरखाव के लिए यह कटौती की जा रही है. बिजली लाइनों पर लटक रहे पेड़ों की छंटाई भी इस दौरान की जाएगी. कुछ बिजली लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पटना के बोरिंग रोड फाइटर, साउथ एसकेपूरी, सहदेव महतो मार्ग, अशोक राजपथ फीडर से जुड़े इलाके सिया मस्जिद गली, दर्जी टोला, सब्जी बाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान, अशोक राजपथ, दरियापुर मस्जिद हाईटेक गली, में तीन घंटा आपूर्ति ठप रहेगी.
पटना की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन जगहों पर कटेगी बिजली
वहीं विवेकानंद मार्ग, मानस मार्ग, अमर कुंज, तिलक मार्ग 5 डी गली में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बिजली आपूर्ती बाधित रहेगी. मखिनिया कुआं, बाबू टोला, जीएम रोड, पटना मार्केट, अशोक राजपथ (विश्वविद्यालय फीडर) में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी. इससे पहले पानी भर लें. बिजली से चलने वाले अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करके जरूरी काम निपटा लें. मोबाइल फोन चार्ज कर लें. जानकारी के अनुसार, रखरखाव कार्य पूरा होने के बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.