Patna : भीषण गर्मी में बार-बार कटती रही बिजली, पानी का भी संकट

भीषण गर्मी व हीट वेव के बीच बिजली कटौती से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. शहर के पोस्टल पार्क इलाके में 12 घंटे से अधिक देर तक बिजली कटी रही. इससे लोगों को पानी की भी समस्या हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:26 AM
an image

zसंवाददाता, पटना : भीषण गर्मी व हीट वेव के बीच बिजली कटौती से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. शहर के पोस्टल पार्क इलाके में 12 घंटे से अधिक देर तक बिजली कटी रही. लेकिन बिजली कंपनी के कर्मी उपभोक्ताओं की मदद करने के बजाय बहाने बनाते दिखे. वहीं, बुधवार को बिजली सप्लाई लंबे समय तक बाधित रहने के कारण पेयजल की भी समस्या रही.मंगलवार की रात 1:30 बजे कटने के बाद बुधवार को दोपहर में करीब 2:15 बजे बिजली आयी. इस पर बिजली कंपनी का कहना था कि रात में एलटी केबल जल जाने के कारण लोड शेडिंग की परेशानी है. इंदिरानगर, रामविलास चौक, बिग्रहपुर, पोस्टल पार्क, बंगाली टोला में रात तीन बजे के बाद आ जायेगी. लेकिन बिजली बहाल नहीं हुई. इससे पेयजल की समस्या रही. लोग घंटों बिजली के इंतजार में रहे. इसके अलावा सीडिए कॉलोनी में हर एक-दो घंटे में 10 से 20 मिनट के लिए बिजली कट होती रही. दरियापुर इलाके में रात 1:15 बजे से 2:15 बजे तक, काजीपुर में रात 11 बजे से 1:30 बजे तक बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. नेहरू नगर में सुबह दो घंटे तक, आशियाना नगर में रात दो बजे व अन्य इलाकों में बिजली कटी रही. वहीं, इंद्रपुरी इलाके के पीके झा ने बताया कि उनके इलाके में वॉल्टेज की काफी समस्या रह रही है. इससे बिजली उपकरण खराब हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version