Power Cut: पटना और गया के कई क्षेत्रों में सोमवार को बिजली कटौती की जाएगी. जिससे लोगों को कुछ घंटे के लिए असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. बिजली विभाग ने कटौती को लेकर जानकारी साझा की है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा मरम्मत और मेंटेनेंस के कारण यह निर्णय लिया गया है.
पटना के इन इलाकों में कटेगी बिजली
पटना के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर के चुरी मार्केट के पास, डोमन भगत लेन, ठाकुरबाड़ी रोड, जहाजी कोठी, अमनवा कोठी, शिव मंदिर गली, राजेंद्र पथ, देवीस्थान, राजधानी मार्केट के पास सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी.
इसके साथ ही मुन्नाचक से कंकड़बाग मेन रोड, ऑरेंज इन होटल, पार्वती पथ के इलाके में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली संचालन प्रभावित रहेगी. इसके अलावा महारानी कॉलोनी, जीरो माइल, पहाड़ी क्षेत्र में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Express: अब गया से गुजरेंगी पांच वंदे भारत एक्सप्रेस, इन शहरों का सफर होगा आसान
गया के इन इलाकों में बिजली रहेगी प्रभावित
पटना के अलावा गया के मानपुर शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी सोमवार को बिजली कटौती की जाएगी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जूनियर इंजीनियर विशाल कुमार ने जानकारी दी कि गेरे विद्युत सब स्टेशन पर जानेवाले 33 केवी तार पोल का मरम्मत किया जायेगा. इससे गेरे पावर हाउस से निकाल कर मानपुर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों को जाने वाली विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगी.
गेरे विद्युत सब स्टेशन में किए जाने वाले मरम्मत के कारण मानपुर, कुकरा, गेरे गांव, अलीपुर, खंजाहापुर, सेखाबिगहा, पेहानी, बारा, लोदीपुर व रसुना आदि गांव के लोग प्रभावित रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान तार पोल के पास पेड़ पौधों का तना भी काट कर हटाया जायेगा.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार लैंड सर्वे में घूस मांगने वाले हेड कलर्क सस्पेंड