Patna : तीन दिनों में 15 मुहल्लों में आठ घंटे तक बिजली गुल

राजधानी में भीषण गर्मी में पिछले 72 घंटे में 11 ग्रिडों से जुड़े 15 मुहल्लों में कभी केबल फाॅल्ट, तो कभी ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण अधिकतम आठ घंटे तक बिजली कटी रही. इससे लगभग 10 लाख की आबादी प्रभावित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:42 AM

संवाददाता, पटना : राजधानी में भीषण गर्मी में बिजली कटने की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 72 घंटे में 11 ग्रिडों से जुड़े 15 मुहल्लों में कभी केबल फाॅल्ट, तो कभी ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण अधिकतम आठ घंटे तक बिजली कटी रही. इससे लगभग 10 लाख की आबादी प्रभावित हुई. महेंद्रू एनआइटी, इंदिरानगर, पोस्टल पार्क, रामविलास चौक, नेहरू नगर, आशियाना-दीघा रोड में रात 9 बजे के बाद अलग-अलग जगहों पर एक से तीन घंटे तक तकनीकी खराबी से बिजली कटी रही. वहीं, कई इलाके, जैसे-एग्जीबिशन रोड, अनीसाबाद साकेत विहार, बिस्कोमान कॉलोनी, मछुआ टोली, रामनगर, सिपारा, रामकृष्णा नगर, जक्कनपुर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बिजली कटने से लोगों को परेशानी हुई. मिली जानकारी के अनुसार शहर के करीब 10 लाख लोग अघोषित बिजली कटने से प्रभावित हो रहे हैं. वहीं शहर में बिना जानकारी के बिजली कट जाने के कारण बिजली उपभोक्ता लगातार शहर स्थित 52 फ्यूज कॉल सेंटर पर फोेन करते रहे. लेकिन उनका कहना है कि रात के वक्त फ्यूज कॉल सेंटर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है.

करबिगहिया फीडर में रात में जला ट्रांसफॉर्मर :

करबिगहिया फीडर में रात में ट्रांसफाॅर्मर जलने से करीब आठ घंटे तक बिजली कटी रही. रात 1 बजे से सुबह 10 बजे तक रामनगर, हरिविहार कॉलोनी, खासमहाल, बंगाली टोला, बैंक काॅलोनी, बिहारीपथ, बिग्रहपुर, बस स्टैंड रोड में बिजली बाधित रही. वहीं, रामकृष्ण नगर फीडर के भूपतिपुर, सिपारा, ढेलवां, मटखान, जगनपुरा इलाके में भी चार घंटे से अधिक बिजली गुल रही, जिससे इलाके में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा. करीब नाै बजे के बाद करबिगहिया बिजली उपकेंद्र की टीम ने ट्रांसफॉर्मर को नीचे उतार कर लगभग एक घंटा तक मरम्मत की. इसके बाद 10 बजे के बाद बिजली बहाल की गयी. वहीं कंकड़बाग अशोक नगर इलाके में करीब 1 बजे से 3 बजे तक बिजली बाधित रही. अशोक राजपथ के मुरादपुर व बीएन कॉलेज के पास सुबह 10 बजे से करीब दो घंटे तक बिजली कटी रही.एएन पथ, बाइपास जकरियापुर में भी बुधवार रात 9 बजे से 10:30 बजे तक बिजली कटी रही. ट्रांसपोर्ट नगर व भूतनाथ इलाके में मध्य रात में करीब एक घंटा तक बिजली बाधित रही. फुलवारीशरीफ के खोरंजा इमली में भी दिनभर बिजली कट की समस्या बनी रही. वहीं अनीसाबाद के साकेत विहार इलाके में भी सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक बिजली काट दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version