संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने अब तक कई विषयों का रजिस्ट्रेशन नंबर जारी नहीं किया है. इससे स्टूडेंट्स परेशान हैं. इस संबंध में बुधवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष अंकित सिंह राठौर ने डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एके नाग से मिलकर स्नातक के छात्रों से संबंधित कई मांगों को रखा. अंकित ने कहा कि स्नातक वोकेशनल सत्र 2023-26 के कुछ विषयों (इडब्ल्यूएम एंड बीएससी आइटी) और बिलिस के कई छात्रों का रजिस्ट्रेशन नंबर जारी नहीं किया गया है. रजिस्ट्रेशन नंबर जारी नहीं होने से परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. इस कारण यूनिवर्सिटी से मांग की गयी है कि जल्द रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी जाये. इसके साथ स्नातक तृतीय वर्ष और द्वितीय वर्ष के जारी परीक्षा परिणाम से कई छात्र असंतुष्ट हैं और कई छात्रों के अंक प्रमाणपत्र में कुछ गड़बड़ियां पायी गयी है. इस पर ध्यान देकर सुधार करने की मांग की गयी है. मौके पर कमेटी के सदस्य अभिषेक, सौरभ, आदित्य, सैन्टी सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है