संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष अंकित सिंह राठौर ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आरके सिंह व परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार से मिलकर छात्रों से संबंधित मांगों को रखा. उन्होंने कुलपति से कहा कि पिछले कई दिनों से माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं हो पा रहा है. आवेदन करने पर रिकॉर्ड नॉट फाउंड दिखा रहा है. इस कारण से उन्हें नामांकन प्रक्रिया में परेशानी हो रही है. सत्र 2021-24 विज्ञान संकाय के छात्रों को मूल अंक प्रमाणपत्र जल्द प्रदान किया जाये, उन सभी को आगे की पढ़ाई जारी रखने तथा जॉब संबंधित फार्म भरने में समस्या हो रही है. अंकित ने कहा कि बहुत सारे छात्र- छात्राओं का विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित परीक्षा फॉर्म, माइग्रेशन आदि में दो-तीन बार राशि भुगतान हो गयी थी. उन सबों की अब तक राशि वापस नहीं की गयी है. सभी को राशि जल्द वापस की जाये, वरना वे सभी छात्र आंदोलन करेंगे. मौके पर छात्र जदयू के सदस्य मृत्युंजय सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है