पीपीयू की परीक्षा संपन्न, 20 से 28 फरवरी के बीच आयेगा रिजल्ट

इंटर परीक्षा को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार की निगरानी में रविवार को भी परीक्षा आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 7:51 PM
an image

पटना. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक व पीजी परीक्षा की सभी परीक्षाएं संपन्न हो गयी हैं. इंटर परीक्षा को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार की निगरानी में रविवार को भी परीक्षा आयोजित हुई. अब सभी के परिणाम आने लगेंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-2026 एवं पीजी सेमेस्टर थर्ड 2023-2025 की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. पीजी सेमेस्टर थर्ड का परिणाम सात फरवरी तक व पीजी सेमेस्टर वन का परिणाम 20 फरवरी तक आने की संभावना है. स्नातक सेमेस्टर वन एवं सेमेस्टर थ्री की परीक्षा संपन्न हो गयी है. परिणाम 28 फरवरी तक आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version