13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पीपीयू : छुट्टी के बाद परीक्षाओं का दौर होगा शुरू, सिलेबस तेज गति से किया जायेगा समाप्त

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के साथ-साथ पटना यूनिवर्सिटी में दीपावली व छठ पूजा की छुट्टी हो गयी है

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के साथ-साथ पटना यूनिवर्सिटी में दीपावली व छठ पूजा की छुट्टी हो गयी है. 10 नवंबर तक यूनिवर्सिटी व कॉलेज बंद रहेंगे. 11 से कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. कॉलेज खुलने के साथ ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो जायेगा. छुट्टी के बाद स्नातक व पीजी की इंटरनल परीक्षाएं होंगी. इसके बाद मुख्य परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो जायेगी. छुट्टी के बाद चूंकि रेगुलर क्लास चलेंगे, सिलेबस को तेजी से पूरा करने पर जोर होगा. दशहरा व इधर दीपावली व छठ पूजा के कारण पढ़ाई बाधित हुई है. इसी के कारण छुट्टी के बाद सिलेबस पूरा करने के लिए पढ़ाई तेज गति से होगी. दिसंबर में स्नातक फर्स्ट, थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा होनी है. पीयू में यूजी वोकेशनल कोर्स के फर्स्ट, थर्ड व फिफ्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म बुधवार से ऑनलाइन भरा जाना शुरू हो गया. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 नवंबर तक है. 13 से 16 नवंबर के बीच लेट फाइन के साथ फॉर्म भरे जायेंगे. प्राचार्य फॉर्म का वैलिडेशन 20 नवंबर तक करना अनिवार्य है. परीक्षा दिसंबर में संभावित है. वहीं, पीपीयू में छठ पूजा के बाद बीफॉर्मा की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें