कैंपस : पीपीयू : सत्र 2024-26 में पीजी सेल्फ फाइनेंस की खाली सीटों पर नामांकन को खुला पोर्टल, चौथी मेधा सूची 25 अगस्त को होगी जारी

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सत्र 2024-26 में पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स में खाली सीटों पर नामांकन के लिए पोर्टल फिर से खोल दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 8:05 PM

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सत्र 2024-26 में पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स में खाली सीटों पर नामांकन के लिए पोर्टल फिर से खोल दिया गया है. चौथी मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जायेगी. एमबीए, एमसीए, एमलिब, बिलिब में बची हुई सीटों के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज एवं कोर्स चयन की अंतिम तिथि 23-24 अगस्त है. विवि के द्वारा पोर्टल खोल दिया गया है. मेधा सूची के आधार पर कॉलेज में नामांकन लेने की अंतिम तिथि 27-28 अगस्त है. वहीं वैलिडेशन 29 अगस्त तक होगा. छात्र जिन्होंने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन अब तक किसी भी कॉलेज में नामांकन नहीं हुआ है, तो वे इस राउंड में नये सिरे से कॉलेज चुन सकते हैं. विवि पोर्टल पर प्रत्येक कॉलेज में रिक्त सीटों का कैटेगरी वाइज व कोर्स वाइज सीटें दर्शायी गयी हैं. विद्यार्थी अधिकतम दो कॉलेजों में संचालित कोर्स के चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थियों को अपने कैटेगरी के अनुसार व कोर्स की उपलब्धता देखने के बाद ही कॉलेज एवं कोर्स का चयन करना अनिवार्य है. यदि विद्यार्थी कॉलेज एवं कोर्स का चयन नहीं करेंगे, तो उनका आवेदन इस राउंड के लिए स्वत: अस्वीकृत हो जायेगा. विवि द्वारा कॉलेज वार मेधा सूची 25 अगस्त को जारी की जायेगी. कॉलेज को इस सूची के आधार पर 25 अगस्त व 26 अगस्त को अवकाश होने के कारण 27 व 28 अगस्त तक नामांकन ले लेना है. 29 अगस्त तक कॉलेज को वैलेडिटेशन करना है. कॉलेज को निर्देश दिया जाता है कि जब तक छात्र स्वयं उपस्थित होकर अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं कराते तब तक उनके नामांकन का वैलिडेशन नहीं करें. नामांकन के वैलिडेशन का एसएमएस छात्र के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही प्राप्त हो तो छात्र महाविद्यालय से तत्काल संपर्क कर नामांकन के प्रति सुनिश्चित हो लें. वैलिडेशन की प्रक्रिया निश्चित अवधि तक नहीं होने पर छात्र एवं महाविद्यालय इसके लिए जिम्मेवार होंगे तथा विवि में उनकी शिकायत नहीं सुनी जायेगी. कॉलेज वैलिडेशन की प्रक्रिया 29 अगस्त के दोपहर 2:30 तक अवश्य पूरा कर लें ताकि छात्रों को भी अपना नामांकन वेरिफाइ करने का मौका मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version