पीपीयू : प्री-पीएचडी के लिए 6300 से अधिक स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन का अंतिम मौका 15 फरवरी तक है.
– छात्रों ने तिथि बढ़ाने की मांग की संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन का अंतिम मौका 15 फरवरी तक है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक 6300 छात्रों ने पंजीयन करा लिया है. करीब 3652 ने पंजीयन के बाद शुल्क भी जमा करा दिया है. विलंब शुल्क के साथ आवेदन का मौका 22 फरवरी तक निर्धारित किया गया है. तीन वर्षों के बाद पीएचडी की परीक्षा होने की वजह से आवेदन करने वालों अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बार 19 विषयों में करीब 800 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा की ओएसडी प्रो सीमा ने बताया कि उम्मीद है अंतिम तिथि तक संख्या और बढ़ेगी, जिन्होंने पंजीयन करा लिया है, शुल्क जमा कर फाइनल आवेदन भी करेंगे. वैसे, अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन नहीं किया है, उनके लिए अंतिम मौका है. दोबारा आवेदन की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. सबसे अधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान और विज्ञान संकाय के विषयों में किया गया है. विज्ञान संकाय में सीटों की संख्या भी अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है