15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पीपीयू : दो चरणों में होगा स्पॉट राउंड से नामांकन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए स्पाॅट राउंड भी विश्वविद्यालय की निगरानी में होगा. स्पॉट राउंड भी दो चरणों में होगा.

फोटो भी है -एक और महाविद्यालय में होगी एलएलएम की पढ़ाई -एकेडमिक काउंसिल के एजेंडा को मिली हरी झंडी संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए स्पाॅट राउंड भी विश्वविद्यालय की निगरानी में होगा. स्पॉट राउंड भी दो चरणों में होगा. पहले चरण में पूरी तरह मेधा सूची को फॉलो करना होगा. इसमें आरक्षण के अनुसार मेधा सूची बनेगी. दूसरे चरण में खाली सीटों को डीरिजर्व कर नामांकन प्रक्रिया करानी होगी. गुरुवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने इस पर मुहर लगा दी. कुलपति प्रो आरके सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक आयोजित हुई. इसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में जल्द ही प्री-पीएचडी इंट्रेंस (पीआरटी) का आयोजन करने, स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में एमडीसी के तहत इंडियन सोशल वैल्यू एंड एथिक्स, स्पोर्ट्स साइंस, फंक्शनल भाषा सहित छह विषयों के सिलेबस को मंजूरी दी गयी. इसके अतिरिक्त बीसीए व बीएससी आइटी के सिलेबस में 20 प्रतिशत बदलाव पर भी मुहर लगी. ये बदलाव वर्ष 2025 से लागू होंगे. वहीं, पीजी हिंदी के सिलेबस में 20 प्रतिशत का बदलाव को होने वाले नामांकन सत्र से करने पर सहमति बनी. विश्वविद्यालय के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स का नामकरण डिपार्टमेंट आफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट करने तथा एएन कॉलेज में चल रहे डिपार्टमेंट ऑफ लेबर एंड सोशल वेलफेयर का नाम डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन करने पर सहमति बनी. साथ ही विभिन्न कॉलेजों में एआइसीटीइ से प्राप्त सीटों की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गयी. इसके साथ एक और महाविद्यालय में एलएलएम की पढ़ाई के लिए मंजूरी दी गयी है. बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो एनके झा ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो ने किया. बैठक में सिंडिकेट सदस्य सह विधान पर्षद नीरज कुमार, प्रो राजेंद्र गुप्ता, डॉ दीपिका गौतम, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, प्रतिभा सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो एके नाग, कॉलेज निरीक्षक डॉ कृष्ण नंदन प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार सिंह, सभी डीन एवं पीजी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें