कैंपस : पीपीयू : पीजी सेल्फ फाइनेंस एवं यूजी वोकेशनल में एक अक्तूबर तक आवेदन का मौका
सत्र 2024-26 में एमबीए को छोड़कर शेष पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स व सत्र 2024-27 यूजी वोकेशनल की खाली सीटों के लिए स्पॉट राउंड की घोषणा की है
संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-26 में एमबीए को छोड़कर शेष पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स व सत्र 2024-27 यूजी वोकेशनल की खाली सीटों के लिए स्पॉट राउंड की घोषणा की है. इसके तहत स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए पोर्टल 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक खुला रहेगा. इस दौरान पूर्व में नामांकन से वंचित विद्यार्थी अपने पुराने स्पॉट राउंड के ऑफर लेटर के साथ बची सीटों पर नामांकन के लिए महाविद्यालय में सीधे अपना कागजात सत्यापन करवा सकते है. इसके बाद नामांकन लिया जायेगा. नामांकन के बाद कॉलेज की ओर से तत्काल वैलिडेशन प्रक्रिया भी पूरी की जानी है. छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थी भी अपने विवि के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे. इसके बाद खाली सीटों पर संबंधित महाविद्यालय में नामांकन करायेंगे. प्रो नाग ने कॉलेजों को स्पष्ट किया है कि छात्र जिस किसी भी विषय में नामांकन ले रहे हैं, उसकी योग्यता उनके पास है या नहीं, इसकी भी जांच करनी होगी. इसके बाद ही नामांकन का वैलिडेशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है