Loading election data...

कैंपस : पीपीयू ने जारी किया पीजी में नामांकन का कार्यक्रम, 18 से आवेदन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 7:40 PM

– साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की करीब 10 हजार सीटों पर होगा नामांकन

– दो जुलाई तक नामांकन के लिए आवेदन, चार जुलाई को जारी होगी पहली मेधा सूची

– 23 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं, जारी हुआ विस्तृत कार्यक्रम

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू सह नामांकन प्रभारी प्रो एके नाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के अतिरिक्त विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित पीजी कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से लिये जायेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल तैयार हो गया है. मेधा सूची के अनुसार उनको नामांकन में प्राथमिकता दी जायेगी. डीएसडब्ल्यू प्रो एके नाग ने बताया कि विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और कॉलेजों में लगभग 10 हजार सीटों पर नामांकन लिये जायेंगे.

—–

सामान्य कोटि के आवेदन के लिए आठ सौ रुपये फीस

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सामान्य कोटि, बीसी वन, बीसी टू, इडब्ल्यूएस कोटि के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 800 रुपये, शेष कोटि के लिए 600 रुपये फीस निर्धारित है. पीजी रेगुलर व ट्रेडीशनल कोर्स में नामांकन के लिए स्नातक में 45 प्रतिशत अंक संबंधित स्नातक विषय, मेजर व कोर विषय में होने चाहिए.

—–

कहां कितनी सीटें

संकाय : पटना : नालंदा

कला : 7451 : 773

विज्ञान : 2635 : 452

कामर्स : 679 : 60

——

नामांकन कार्यक्रम

ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि : 18 जून

आवेदन की अंतिम तिथि : दो जुलाई

प्रथम मेधा सूची जारी होने की तिथि : चार जुलाई

प्रथम मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : आठ जुलाई

नामांकन का वैलिडेशन : 09 जुलाई

द्वितीय मेधा सूची जारी होने की तिथि : 10 जुलाई

द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 13 जुलाई

नामांकन का वैलिडेशन : 14 जुलाई

तृतीय मेधा सूची जारी होने की तिथि : 15 जुलाई

तृतीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई

नामांकन का वैलिडेशन : 21 जुलाई

क्लास आरंभ होने की तिथि : 23 जुलाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version