कैंपस : पीपीयू ने जारी किया पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:00 PM

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. विवि के कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कराया. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 16 जून से आयोजित की गयी थी. उन्होंने कहा कि पीजी चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट एक माह के अंदर जारी कर दिया गया है. इसी तरह सेमेस्टर 2 का रिजल्ट भी जुलाई माह के अंत तक जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया की पीपीयू की ओल्ड कोर्स स्नातक पार्ट वन, व्यावसायिक कोर्स तथा जेनरल कोर्स की परीक्षा 22 जुलाई से आयोजित की जायेगी. इसके लिए अगले सप्ताह तक प्रवेशपत्र जारी कर दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त बीलिस व एमलिस की परीक्षा 25 जुलाई से आयोजित की जायेगी. वहीं एक अगस्त से एमएड की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सभी परीक्षाओं की तैयारी अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version