पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने कनीय शिक्षकों को प्रभारी प्राचार्य बनाने को लेकर शिक्षा विभाग को स्थिति स्पष्ट की है. पीपीयू ने कहा है कि कनीय शिक्षकों को कुलपति के आदेश से विभिन्न कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. एसएमडी कॉलेज पुनपुन में डॉ राकेश कुमार प्रभारी प्राचार्य से प्रो रीति कुमारी, प्रो शीला शरण सिंह, डॉ मधुरेन्द्र, डॉ वीणा कुमारी सीनियर हैं. लेकिन डॉ राकेश कुमार को शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए एसएमडी कॉलेज पुनपुन का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. वहीं, आरकेडी कॉलेज पटना में डॉ जगन्नाथ प्रसाद प्रभारी प्राचार्य से डॉ ब्रजेश कुमार राय व डॉ प्रधान दुर्गा शंकर प्रसाद वरीय शिक्षक हैं. लेकिन इन पर निगरानी विभाग के द्वारा केस चल रहा है. वहीं, बीडी कॉलेज में डॉ विवेकानन्द सिंह को प्रभारी प्राचार्य से दो वरीय शिक्षक हैं. इनमें प्रो प्रकाश कुमार वर्मा, प्रो ध्रुव कुमार विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग में क्रमशः संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष के पद पर प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति के समय कार्यरत थे. डॉ विवेकानन्द सिंह को वरीयता के साथ-साथ शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को दुरुस्त करने के लिए बीडी कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. मांगा गया है स्पष्टीकरण:
गौरतलब है कि राज्यपाल ने कनीय शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. कुलपति को पत्र लिख कर एसडीएम कॉलेज पुनपुन, रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय पटना एवं बीडी कॉलेज पटना में वरीय शिक्षकों के पदस्थापित रहते हुए कनीय शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करने के संबंध में स्पष्टीकरण 15 दिनों के अंदर मांगा गया था. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने के उपरांत निर्णय होने तक कुलपति द्वारा नीतिगत निर्णय लेने पर रोक लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है