पीपीयू : स्नातक प्रवेश पत्र से फोटो व हस्ताक्षर गायब, 25 की परीक्षा स्थगित
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में परीक्षा कार्यों के लिए नयी एजेंसी के कार्य संभालते ही व्यवस्था ध्वस्त हो गयी
– कुलपति के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी गठित, दिसंबर में नयी एजेंसी को मिला था काम
– नयी एजेंसी चार विवि में भी सही से नहीं संभाल पा रही व्यवस्था, विवि व छात्रों की बढ़ी परेशानीसंवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में परीक्षा कार्यों के लिए नयी एजेंसी के कार्य संभालते ही व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. 25 जनवरी से परीक्षा होनी थी, लेकिन एजेंसी की ओर से जारी किये गये प्रवेशपत्र में जानकारी अधूरी होने के कारण विवि ने पहले दिन 25 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया. वहीं 27, 28, 29, 30 व 31 की परीक्षा निर्धारित तिथि व समय पर होगी. इसके साथ ही माननीय कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कुलसचिव प्रो एनके झा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. यह कमेटी एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी. कुलपति ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा स्थगित की गयी है. तब तक त्रुटि को दुरुस्त कर लिया जायेगा. बताया जाता है कि स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 22 जनवरी की शाम प्रवेश पत्र जारी किया गया था, इसके बाद वेबसाइट क्रैश हो गया. देर शाम ठीक हुआ, लेकिन प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों के फोटो व हस्ताक्षर नहीं थे. इसके अतिरिक्त प्रवेश पत्र में रजिस्ट्रेशन नंबर भी गलत आ रहे हैं. इइ त्रुटि के सुधार को लेकर शनिवार को छुट्टी के बावजूद परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार व उनकी टीम ने अभ्यर्थियों का आवेदन लिया.——–
चार विवि में कार्य देख रही नयी एजेंसी
राजभवन के स्तर पर वर्ष 2024 में नयी एजेंसी को परीक्षा कार्य का जिम्मा दिया गया था. इसके लिए सभी विवि के साथ नयी एजेंसी ने एमओयू किया था. वर्तमान में ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बीइसीआइएल) ने दिसंबर से पाटलिपुत्र में विवि का कार्य संभाला था. एजेंसी अभी पीपीयू के अतिरिक्त पटना विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विवि में कार्य संभाल रही थी.
स्टूडेंट्स ने किया हंगामा
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पीपीयू मुख्यालय पहुंच गये. वहां पर हंगामा भी हुआ. पीपीयू प्रशासन ने मामले को शांत कराया. साथ में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य राधे श्याम दो दिन से इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात कर रहे थे. स्टूडेंट्स के हित को ध्यान में रखते हुए छात्र जदयू के अध्यक्ष अंकित सिंह राठौर ने प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम के नेतृत्व में एडमिट कार्ड में गड़बड़ी और एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने जैसी समस्या को लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार से मिलकर सभी समस्याओं को जल्द सुधार कर परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाये जाने की मांग की. राधे श्याम ने कहा कि अगर जल्द एडमिट कार्ड सुधार कर परीक्षा आयोजित नहीं हुई तो परीक्षा में एक माह लेट हो जायेगा. क्योंकि पीपीयू के कई कॉलेजों में इंटर व मैट्रिक परीक्षा का सेंटर है. इस कारण कॉलेज कैंपस एक से लेकर 25 फरवरी तक बिहार बोर्ड परीक्षा को लेकर व्यस्त रहेगा. परीक्षा जल्द आयोजित कराने का भरोसा छात्रों को दिया गया है. मौके पर छात्र नेता शुभम, विकास झा, जयंत झा, कुंदन सिंह, प्रशांत प्रतीक, रवि रंजन, मोहित सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है