20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने दुर्गा पूजा पंडालों को किया सम्मानित, राम जानकी मंदिर एतवारपुर को मिला ओवर ऑल पुरस्कार

प्रभात खबर की ओर से 'बेस्ट दुर्गा पूजा प्रतियोगिता' में शहर की पूजा समितियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- भक्ति से समाज में सौन्दर्य और सद्भाव का वातावरण बनता है.

प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को बेली रोड, खाजपुरा स्थित होटल द एवीआर एंड बैंक्वेट हॉल में  ‘12वीं श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि भक्ति से सौंदर्य और समाज के बीच सौहार्द का माहौल बनता है. हर पर्व-त्योहार में समाज के अलग रंग और कलेवर की प्रस्तुति हमारी सनातन परंपरा रही है. हमारे यहां कोई भी उत्सव या पर्व-त्योहार एकांगी नहीं होता है. दुर्गा पूजा आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ -साथ मूर्तिकला, पंडाल प्रबंधन या नाटकों के प्रदर्शन का भी अवसर होता है. 

पूजा के अनुष्ठान में जुटे उपासकों की तरह मूर्ति निर्माण और पंडाल व्यवस्था को विकसित करने वाले कलाकार को भी साधक का दर्जा दिया जाता है. कलाकार अपनी रचनात्मक सोच और कल्पना से हमारे ये साधक सृष्टि के श्रेष्ठ प्रतिमानों की अनुकृति बनाकर हमें मंत्रमुग्ध कर देते हैं. प्रभात खबर अपनी लोकसंस्कृति की सतत व अखंड परंपरा को न केवल सुरक्षित और संरक्षित करने का प्रयास कर रहा है. बल्कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से कला और संस्कृति को लेकर प्रचलित परंपरा की जगह अपनी मौलिक सनातन सोच को भी प्रतिष्ठित कर रहा है.  इस अवसर पर प्रभात खबर के स्टेट हेड अजय कुमार, राज्य ब्यूरो प्रमुख मिथिलेश कुमार, बिजनेस हेड श्याम बथवाल व लोग मौजूद रहे.  

हमारे स्पॉसर्स ने प्रभात खबर को सराहा

  • इस तरह के आयोजन से सामाजिक सरोकार का दायरा बढ़ता है. यह हमारी संस्कृति को एक -दूसरे से जोड़ता है. इस तरह का कार्यक्रम और भी बड़े स्तर पर होना चाहिए. इससे पूजा समितियों के सदस्यों के बीच अच्छा करने की प्रतियोगिता बढ़ेगी. – जगजीवन सिंह, निदेशक, बादशाह अगरबत्ती
  • इस तरह के कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर का धन्यवाद करता हूं, जिसने हमें एक मंच दिया. पटना के पूजा समितियों को हर बार कुछ नया लोगों के बीच पेश करने को प्रेरित करने के साथ यह उत्साहित भी करता है. आगे भी प्रभात खबर के साथ जुड़ा रहूंगा. – कुमार अभिषेक राज, एडमिन मैनेजर, लॅारिस्टन वैली स्कूल
  • प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता’ की मै सराहना करता हूं. ऐसे कार्यक्रम से पूजा समिति के लोग पंडाल, मूर्ति, सजावट, लाइटिंग आदि को बेहतर करने की कोशिश करते हैं. सम्मान व प्रोत्साहन मिलने से मनोबल बढ़ता है. – बिपिन केसरी, अम्बे मां प्रिंटर
  • वाकई इस तरह के कार्यक्रम से आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है. पूजा समितियों के सदस्यों में नयी ऊर्जा का संचार होने के साथ आत्मबल बढ़ता है. इससे आगे बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. प्रभात खबर का यह प्रयास काबिले तारीफ है. – सूर्यकांत, जीएम, होटल एवीआर

विभिन्न छह श्रेणियों में इन्हें मिला फर्स्ट, सेंकेंड व थर्ड पुरस्कार

  • 1. बेस्ट प्रतिमा
    • श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति, आस्था क्लब, आपीएस मोड़
    • श्रीश्री दुर्गा पूजा महोत्सव, खाजपुरा शिव मंदिर
    • बोरिंग रोड दुर्गा पूजा समिति, व्यापार मंडल
  • 2. बेस्ट पंडाल
    • श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति,राम जानकी मंदिर एतवारपुर
    • मून क्लब, दुर्गा पूजा समिति, जगदेव पथ
    • श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति, आस्था क्लब, आपीएस मोड़
  • 3. बेस्ट लाइटिंग
    • श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति,राम जानकी मंदिर एतवारपुर
    • श्रीश्री दुर्गा पूजा संगीत समिति, गोविंद मित्रा रोड
    • श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति,रुकनपुरा, बेली रोड
  • 4. बेस्ट डेकोरेशन
    • श्रीश्री दुर्गा पूजा महोत्सव , खाजपुरा शिव मंदिर
    • मून क्लब, दुर्गा पूजा समिति, जगदेव पथ
    • श्री विजय वाहिनी, दुर्गा पूजा समिति , हिमगिरी
  • 5. बेस्ट इको फ्रेंडली
    • श्री विजय वाहिनी, दुर्गा पूजा समिति, हिमगिरी
    • डॉ. धर्मेंद्र फैंस क्लब, गौरियामठ, मीठापुर
    • श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा आश्रम, शेखपुरा
  • 6. ओवरऑल
    • श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति,राम जानकी मंदिर एतवारपुर

इन पूजा समितियों को मिला जूरी का विशेष पुरस्कार

1. श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति, महावीर स्थान, राजाबाजार
2. श्रीश्री दुर्गा पूजा कल्याण समिति,शिव मंदिर, कदमकुआं
3. सूर्या क्लब, दानापुर
4. श्री सर्वजन दुर्गा पूजा समिति, उत्तरी श्री कृष्णापुरी
5. श्रीश्री 108 दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक संघ, पुनाइचक

जजों की राय

हमने पूजा पंडालों के पुरस्कार के लिए विचार करते समय इस बात का ध्यान रखा कि अपने संसाधनों में जिन पंडालों ने बेहतर किया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाये. सभी पंडालों ने बेस्ट करने की कोशिश की हर मूर्ति का अपना सौंदर्य था. प्रत्येक श्रेणी में बेस्ट तीन को चुनना जूरी के सामने कठिन कार्य था.

– विनय कुमार

प्रभात खबर की ओर से आयोजित श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर निर्णायक के रूप में मुझे आमंत्रित किया गया. इस आयोजन में राजधानी के श्रेष्ठ दुर्गा पूजा पंडाल देखने का अवसर सचमुच आनंदित किया. सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

-अभय कुमार सिन्हा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें