प्रभात खबर किसान सम्मान: पटना में किसानों को किया गया सम्मानित, किसान चाची ने कहा नई परंपरा की है शुरुआत
प्रभात खबर किसान सम्मान: प्रभात खबर की तरफ से पटना में किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां 64 किसानों को सम्मानित किया गया. साथ ही विशेषज्ञों ने यहां किसानों को बेहतर किसानी के गुर भी बताए.
प्रभात खबर किसान सम्मान: प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार 17 जून को किसान सम्मान समारोह सह किसान मेला का बामेति परिसर में आयोजन किया गया है. इस मौके पर राज्य भर के 64 चुनिंदा उन किसानों को सम्मानित किया गया जिन्होंने खेती-किसानी में अभिनव प्रयोग किया है. सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
सरकारी सुविधाओं की दी गई जानकारी
इस मौके पर किसानों को विशेषज्ञों की ओर से बेहतर किसानी के गुर बताए गए. सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं बैंकों की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई. सम्मान समारोह में सम्मानित किए जाने वाले किसानों का चयन बामेति की ओर से किया गया है.
उपकरणों की जानकारी दी गई
किसान सम्मान समारोह में पहले एक घंटे में यहां मौजूदा बड़ी कंपनियों द्वारा किसानों के हित में तैयार किए गये यंत्र व नए उपकरणों की जानकारी दी गई. देहात संस्था की ओर से बीज से बाजार तक का लाभ किसानों को किस प्रकार मिले, इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया.
प्रभात खबर ने की है नई परंपरा की शुरुआत
इस मौके पर पद्मश्री किसान चाची राज कुमारी देवी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीन से जुड़े किसानों को पद्मश्री सम्मान देकर देश के करोड़ों किसानों का मान बढ़ाया था. उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम प्रभात खबर ने किया है. कृषि क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोगों को हर साल इस तरह का सम्मान मिलना चाहिए. बिहार किसान सम्मान प्राप्त कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. इससे किसानों को कृषि क्षेत्र में परंपरागत और नई तकनीक से खेती-किसानी करने के लिए उत्साहित होंगे. उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में प्रभात खबर इससे बड़ा सम्मान समारोह का आयोजन करेगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.