पटना. मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रभात खबर अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है. 18 दिसंबर 2022 को प्रभात खबर अखबार के पहले पेज पर छपी खबर ”” यहीं से निकली थी मौत की शराब ”” खबर में दी गयी जानकारी को विभागीय पदाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए उन्होंने कहा कि इसकी पड़ताल कर सच्चाई सामने लायी जानी चाहिए.
क्या थी खबर
इस खबर में बताया गया था कि सारण में जिस जहरीली शराब को पीने से लोगों की जान गयी, उसकी सप्लाइ मशरक के एक घर से गोपालबाड़ी, हुस्सेपुर होते हुए अमनौर और इसुआपुर तक की गयी थी. प्रभात खबर ने तस्वीर के साथ उन स्थलों के बारे में पाठकों को बताया था. मालूम हो कि बिहार पुलिस से लेकर मद्य निषेध विभाग अब तक जहरीली शराब से हुई मौतों का असली घटनाक्रम पता नहीं लगा सकी है.
एनएचआरसी की टीम पहुंची, आज घटना का लेगी ब्योरा
जहरीली शराब से मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम मंगलवार को बिहार के मुख्य सचिव के साथ ही सारण और सीवान के डीएम, एसपी और सिविल सर्जन से घटना का ब्योरा लेगी. जानकारी के मुताबिक आयोग के सदस्य राजीव जैन के नेतृत्व में एक टीम पटना पहुंची है. यह टीम मंगलवार की सुबह 11 बजे सबसे पहले मुख्य सचिव के अलावा बिहार पुलिस और मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों से बातचीत करेगी. इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 12 बजे सारण जिले के डीएम, एसपी और सीएमओ, जबकि दोपहर एक बजे सीवान जिले के डीएम, एसपी और सीएमओ से बात करेगी. मालूम हो कि आयोग ने सारण और सीवान में शराब से हुई मौत के मामले का संज्ञान लिया है.
जहरीली शराब से मौत पर कांग्रेस ने गठित की पांच सदस्यीय जांच समिति
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने जहरीली शराब से सारण जिले में हुई मौतों पर पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. जांच समिति को शीघ्रताशीघ्र प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपने का निर्देश दिया गया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि इस पांच सदस्यीय जांच समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक विजय शंकर दूबे, राजेश कुमार , आनंद शंकर, प्रतिमा कुमारी दास के अलावा पूर्व महासचिव कपिलदेव प्रसाद यादव शामिल हैं.