पटना सिटी. साहिब ए कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 358 वां प्रकाश पर्व को लेकर पंज प्यारे की अगुआई में शनिवार को भी तख्त साहिब से तड़के प्रभातफेरी निकाली गयी. पंज प्यारों की अगुआई में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से तड़के शबद कीर्तन करते हुए निकले सिख संगत का जत्था अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग झाउगंज, हाजीगंज, मारूफगंज, मालसलामी होते हुए गुरु के बाग गुरुद्वारा पहुंचा. वहां मत्था टेक दर्शन करने के बाद वापस तख्त साहिब लौटा. प्रभातफेरी में शामिल सिख संगत शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे. गुरु के बाग गुरुद्वारा में पंज प्यारों का अभिनंदन तेजेंद्र सिंह बंटी ने किया. रविवार को तख्त साहिब से निकलने वाली प्रभातफेरी गुरुद्वारा सोनार टोली जायेगी, जहां दर्शन कर वापस लौटेगी. प्रभात फेरी में संयोजक सरदार तेजिंदर सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ काफी संख्या में पंजाब व हरियाणा के साथ दूसरे प्रांत से आये सिख श्रद्धालु शामिल थे. प्रकाश पर्व को लेकर 11 दिनों तक चलने वाले प्रभातफेरी का समापन चार जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. अगले दिन पांच जनवरी को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब आयेगा. इसके अगले दिन छह जनवरी को प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है