डांस व एक्टिंग का रील्स शेयर कर प्राची बनीं सोशल मीडिया स्टार

Patna News : आठवीं कक्षा में पढ़ रही प्राची अपनी प्रतिभा के चलते सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 12:10 AM

आठवीं कक्षा में पढ़ रही प्राची अपनी प्रतिभा के चलते सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सबका ध्यान आकर्षित कर रही हैं. पढ़ाई में अव्वल, डांस और एक्टिंग में माहिर प्राची ने महज छह साल की उम्र में मिमिक्री और डांस करना शुरू कर दिया था. अभी उन्हें मोज पर 12 लाख व इंस्टाग्राम पर 1.8 लाख फॉलोअर हैं. हाल ही में, भाई दूज के रील्स को 56 लाख से अधिक लोगों ने देखा. प्राची बताती हैं कि इसमें माता-पिता का काफी सहयोग है. पिता पंकज कुमार यादव ही वीडियो शूट करते हैं. प्राची को सोनपुर मेला जैसे बड़े आयोजनों में प्रस्तुति के लिए भी बुलाया जाता है. वहीं, कंपनियों से विज्ञापन के लिए पैसे भी मिलते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version