Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले जाने की घोषणा की है. इसकी जगह चिह्नित करने के लिए मुख्यालय की एक टीम बुधवार को औरंगाबाद जायेगी. इससे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सकेगी और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा जिले में एनएच पर ट्रॉमा सेंटर का भी निर्माण होगा.
स्टेडियम बनने से खेलों को मिलेगा बढ़ावा
औरंगाबाद जिले में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम बनेगा. इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा. देव के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तक रिंग रोड का निर्माण होगा. इससे श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा साथ ही इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटकीय क्षेत्र का भी विकास होगा. मंगलवार को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद जिले के लिए 554 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, देव में पूजा अर्चना कर राज्य की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.
केंद्रीय विद्यालय का प्रस्ताव आने पर देंगे जमीन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रफीगंज के लिए बाइपास बनेगा. जम्होर पंचायत यदि नगर पंचायत बनने की शर्तों को पूरा करती है तो उसे नगर पंचायत बनाने की कार्रवाई शुरू होगी. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में यदि केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव आता है तो इसके लिए जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. मुख्यमंत्री ने सिंचाई कॉलोनी देव में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण और मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद के लिए चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण किया.
ट्रामा सेंटर क्यों जरूरी
औरंगाबाद से एनएच 19 और एनएच – 139 गुजरता है. इसके साथ ही कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस-वे भी निर्माणाधीन है. यहां प्रतिदिन 25 से 30 सड़क दुर्घटनाएं होती है. लेकिन गया से कैमूर बीच एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं है. ऐसे में जिले में एनएच पर ट्रॉमा सेंटर बनने से सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों को ससमय इलाज की सुविधा मिल पायेगी.
अन्य प्रमुख घोषणाएं
- देव सूर्य मंदिर के समीप सूर्य कुंड और रूद्र कुंड परिसर से एसएच 101 तक ग्रीनफील्ड संपर्क पथ बनेगा.
- नवीनगर में बिशुनपुर कैनाल बनेगा. इससे 15 गांवों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी.
- औरंगाबाद शहर में अदरी नदी पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट
- मदनपुर प्रखंड के चांद बिगहा में केशहर नदी पर चेक डैम