12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय को दिया 563 करोड़ की सौगात, मछुआरों के बीच बढ़ी उम्मीद की किरण

Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज बेगूसराय में पहुंची. यहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 563 करोड़ से अधिक रुपये के 641 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बेगूसराय पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 563 करोड़ से अधिक रुपये के 641 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इनमें 181 करोड़ रुपये की 214 योजनाओं का उद्घाटन एवं 381 करोड़ रुपये की 427 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मटिहानी प्रखंड स्थित मनिअप्पा ग्राम पंचायत में एक करोड़ 35 लाख 39 हजार 600 रुपये की लागत से बने नव-निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. वहीं मनरेगा द्वारा 9,69,000 की लागत से बने नव-निर्मित खेल परिसर का भी उद्घाटन किया. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुप्ता-लखमिनिया बांध चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद हेलीकॉप्टर से उन्होंने कावर झील का मुआयना करते हुए मंझौल शताब्दी मैदान पहुँचे. इस दौरान उन्होंने 75 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके बाद सड़क मार्ग से सीएम बेगूसराय सदर प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री 18 करोड़ 41 लाख रुपये से बने नव-निर्मित सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया.

18Beg 31 18012025 16 Pat1194
सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय को दिया 563 करोड़ की सौगात, मछुआरों के बीच बढ़ी उम्मीद की किरण 6

मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय भवन में की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय भवन में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि सिमरिया से लखमिनिया बांध चौड़ीकरण किया जाएगा. इससे आसपास की आवादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांवर झील का समेकित विकास किया जायेगा. जिसमे झील को जोड़ने वाले सभी नालों की उड़ाही की जाएगी. इसके जल प्रवाह को बहाल किया जायेगा. कांवर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि जिले के शाम्हो में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इससे शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने कहा कि मिथिला हाट के तर्ज पर सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र के द्वितीय चरण का विकास किया जायेगा. इसे यहां के लोगों को सुविधा होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस दौरान सीएम नग्कहा कि तेघड़ा-मुबारकपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा.

18Beg 5 18012025 16 Pat1194
सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय को दिया 563 करोड़ की सौगात, मछुआरों के बीच बढ़ी उम्मीद की किरण 7

बॉर्डर तक नए बायपास का निर्माण किया जायेगा

बेगूसराय जिले में बखरी से बहादुरपुर (खगड़िया) बॉर्डर तक नए बायपास का निर्माण किया जायेगा. इससे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री के साथ में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य, कृषि सह बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, डीजीपी विनय कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा एस सिद्धार्थ, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुंगेर आयुक्त संजय कुमार सिंह, डीआइजी आशीष भारती, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

एक बार फिर कावर झील की मछलियों के निर्यात की बढ़ी आस

चेरियाबरियारपुर. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के बाद कांवर झील पर आश्रित मछुआरों की बांछे खिल गयी है. जानकारी के अनुसार 362 करोड़ की लागत से कांवर झील का पुनरुद्धार होगा. इसके लिए जल संसाधन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. मेहदा शाहपुर पंचायत स्थित बुढ़ी गंडक नदी से कांवर झील में पानी ले जाने का रोड मैप तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के क्रम में अनुमंडलीय अस्पताल के प्रांगण में जल संसाधन विभाग के द्वारा एक स्टॉल लगाया गया था. जिसका मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से एरियल सर्वे के उपरांत मुआयना किया. इस दौरान कावर झील के लगे स्टॉल पर मौजूद जल संसाधन विभाग समस्तीपुर के अभियंता अख्तर जमील ने बताया कावर झील को पानी से भर दिया जाएगा. मेहदा शाहपुर से 8.4 किलोमीटर तक दो मीटर वाय दो मीटर आरसीसी से कवर निर्माण होगा. जिसके माध्यम से 180 क्यूसेक पानी ले जाया जायेगा. साथ ही कावर झील में पानी रोकने के चेक डेम भी बनेगा. ताकि झील में पानी हर हमेशा बना रहे. तथा एक बार फिर कावर झील अपने खोए हुए अतीत में वापस लौट सके.

कांवर झील पर आश्रित मछुआरों के बीच बढ़ी उम्मीद की किरण

कांवर झील का एरियल सर्वे एवं इसके पुनरुद्धार की खबर से मछुआरों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. सूत्रों की मानें तो मंझौल अनुमंडल मुख्यालय सहित चेरिया बरियापुर, खोदाबंदपुर, छौड़ाही एवं गढ़पुरा के हजारों मछुआरा समाज कावर झील पर आश्रित हैं. तथा उनके लिए कावर आजीविका का साधन है. अब जब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के माध्यम से इस समाज को सूचना मिली है कि कावर झील में पानी की समुचित व्यवस्था सरकार कर रही है. तो इनके बीच उम्मीद की एक किरण फूट पड़ी है. मछुआरों में आशा जगी है कि जल्द ही सरकार की योजना धरातल पर उतरेगी. तथा कावर झील पुनः अपने अतीत में वापस लौट आएगा. फिर यहां से देश के विभिन्न प्रांतों एवं शहरों में कावर झील की मछलियों का निर्यात भी संभव हो सकेगा. सूर्य की लालिमा के साथ कावर में कमल के फुल भी खिलेंगे. तथा सर्दियों के मौसम में कावर झील का एरिया फिर विदेशी मेहमानों से गुलजार रहेगा. तथा उनके कलरव और चहचहाहट कावर की हसीन वादियों में फिर से सुनने को मिल सकेगा.

18Beg 17 18012025 16 Pat1194 1
सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय को दिया 563 करोड़ की सौगात, मछुआरों के बीच बढ़ी उम्मीद की किरण 8

मटिहानी में जीविका दीदियों के स्टॉल व प्रदर्शनी का सीएम ने लिया जायजा

मटिहानी. जीविका समूह के माध्यम से हजारों रुपये प्रतिमाह का आमदनी करती है. जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं उक्त जानकारी मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा पर मनिअप्पा में जीविका दीदी के सदस्यों ने उक्त जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी. प्रगति यात्रा के अवसर पर पंचायत सरकार भवन मनिअप्पा के प्रांगण में जीविका दीदी का स्टाल लगाया गया था. जहां जीविका दीदियों ने अपने-अपने स्टॉल पर उनके समूह के द्वारा क्या-क्या व्यापार किया जा रहा है. इससे संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी थी. प्रदर्शनी का निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस अवसर पर समूह की सदस्यों ने अपने समूह के विकास की जानकारी मुख्यमंत्री को दिया. गुलाब जीविका स्वयं सहायता समूह मंसूरचक समसा की नसरीन खातून बताती हैं कि उनके समूह के महिलाओं के द्वारा बैग, पर्श, झूला, पिट्ठू बैग, स्कूल बैग आदि का निर्माण कर बिक्री किया जाता है. जिससे समूह को प्रति माह हजारों की आमदनी होती है. वहीं बेगूसराय प्रखंड के पचंबा के स्वयं सहायता समूह के संचालक रेणु देवी बताती हैं कि उनके समूह के द्वारा सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण संचालित किया जाता है. साथ ही सिलाई सेंटर भी है. विभागीय पदाधिकारी के सहयोग से स्कूल ड्रेस का सिलाई का कार्य उन्हें मिलता है. जिससे उस समूह के सभी सदस्यों को लगभग ₹5000 प्रति माह आमदनी होता है. वसुधा जीविका बलिया समूह की सदस्य सुनीता कुमारी बताती हैं कि उनके समूह के द्वारा मधू हनी का उत्पादन किया जाता है. समूह में 12 सदस्य हैं. चार से पांच हजार प्रत्येक सदस्य को प्रति माह का मुनाफा हो जाता है. राधा जीविका समूह बारो उत्तरी की सदस्य रोजी बताती हैं कि ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन उनके समूह के द्वारा किया जा रहा है. रेल ,हवाई जहाज ,होटल आदि का बुकिंग किया जाता है.

मंझौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 22 मिनट में हुई संपन्न

चेरियाबरियारपुर. विगत 15 दिनों पूर्व से चल रही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा की तैयारी के बाद मंझौल में उक्त यात्रा महज 22 मिनटों में संपन्न हो गया. जिला प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच उल्लासपूर्ण वातावरण में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का उदघाटन किया. उद्घाटन के उपरांत उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया. बताते चलें कि मंझौल में आसमान पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 11:58 में पहुंचा. तथा एरियल सर्वे करते हुए उनका हेलिकॉप्टर शताब्दी मैदान मंझौल में 12:05 में लैंड कर गया. इस दौरान वहां पर मौजूद पार्टी के नेताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए महज कुछ ही समय मे वहां से उद्घाटन स्थल के लिए काफिले के साथ रवाना हो गए.

18Beg 13 18012025 16 Pat1194
सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय को दिया 563 करोड़ की सौगात, मछुआरों के बीच बढ़ी उम्मीद की किरण 9

महज सात मिनट में अस्पताल के उद्घाटन व निरीक्षण संपन्न

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद शताब्दी मैदान मंझौल से मुख्यमंत्री का काफिला डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल उद्घाटन हेतु रवाना हुआ. तथा 12:13 मिनट में काफिला अस्पताल परिसर में पहुंचा. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल में उद्घाटन के लिए लगाए गए बोर्ड का लोकार्पण किया. तत्पश्चात अपने लाव लश्कर के साथ अस्पताल में प्रवेश किए. जहां पर महज 7 मिनट में उद्घाटन के उपरांत अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी काफिले के साथ 12:20 बजे सड़क मार्ग से बेगूसराय के लिए रवाना हो गए. कुल मिलाकर 22 मिनटों में मुख्यमंत्री नीतीश का प्रगति यात्रा मंझौल में संपन्न हो गया. सूत्र बताते हैं कि बहुत कम समय में मुख्यमंत्री मंझौल को बहुत बड़ी सौगात देकर गए हैं. जिसका फलाफल जल्द ही धरातल पर मूर्त रूप धारण करेगा. तथा मंझौल की पहचान राष्ट्रीय पटल पर स्थापित होगा.

साहेबपुरकमाल में सीएम ने हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया उद्घाटन

साहेबपुरकमाल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचने पर शनिवार को सनहा पश्चिम पंचायत में 75 लाख की लागत से नवनिर्मित शानदार भवन में हेल्थ वेलनेस सेंटर सनहा पुराना का उद्घाटन किया. इससे पंचायतवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. पंचायत के कई लोगों का कहना है कि सनहा पश्चिम पंचायत की मुखिया पूनम देवी के मजबूत प्रयास से आज सनहा गांव में सुविधायुक्त हेल्थ वेलनेस सेंटर बन पाया है. यहां अस्पताल बनने से सनहा पश्चिम, सनहा उत्तर और सनहा पूर्वी पंचायत के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. सात वेड वाली इस अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. लोगों ने कहा अस्पताल के अभाव में यहां के लोगों को कमसे कम सात से आठ किलोमीटर दूरी तय कर इलाज के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही यह लाभ मिल सकेगा. पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने कहा आज मेरे पंचायत का सपना साकार हुआ. विकास की राह में काफी अवरोध डाले जाने के बावजूद लंबी लड़ाई के बाद विकास पथ अग्रसर हैं. यह जनता के हित की उपलब्धि है. उद्घाटन के मौके पर मुखिया पूनम देवी के द्वारा मिठाई खिलाकर उपस्थित लोगों का मुंह मीठा किया गया. मौके पर उपसरपंच परमानंद ठाकुर वार्ड सदस्य राम प्रकाश शर्मा, कौशल चौरसिया, शिवनंदन पोद्दार ,असलम आजाद, अनवर आलम, रतन कुमार पासवान,सूरज महतो राजेश कुमार सुमन, देवेंद्र मालाकार एवम अन्य लोग उपस्थित थे.

18Beg 25 18012025 16 Pat1194
सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय को दिया 563 करोड़ की सौगात, मछुआरों के बीच बढ़ी उम्मीद की किरण 10

ग्रामीणों का उत्साह देखकर मुख्यमंत्री हुए गदगद

प्रगति यात्रा पर मंझौल आगमन से मंझौल वासियों में गजब का उत्साह दिखा. लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. परंतु मुख्यमंत्री ने आम पब्लिक से किसी भी तरह का कोई संवाद स्थापित नहीं किया. अस्पताल उद्घाटन के उपरांत जब नीतीश कुमार निरीक्षण के दौरान अस्पताल के छत पर चढ़े, तो सड़क किनारे बेरीकेटिंग के पास खड़े सैकड़ो ग्रामीणो ने पूरे जोश के साथ नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया. जिसको देखकर नीतीश कुमार गदगद हो गए. वही मुख्यमंत्री के एक झलक पाने को लेकर सड़क किनारे आस लगाए ग्रामीणों ने जब उनका काफिला बेगूसराय के लिए रवाना हुआ. तब भी जोर-जोर से नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. जिस पर मुख्यमंत्री ने कार के अंदर से ही हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन स्वीकार करते हुए रवाना हो गए.

मुख्यमंत्री का काफिला प्रस्थान करते ही अस्पताल में प्रवेश के लिए ग्रामीण हुए बेकाबू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला जैसे ही मंझौल से बेगूसराय की ओर प्रस्थान किया. बैरिकेडिंग के अंदर मौजूद लोग सड़कों पर चले आए. तथा नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल में प्रवेश करने के लिए बेकाबू हो गए. जिससे सड़कों पर ट्रैफिक की स्थिति उत्पन्न हो गई. बेकाबू भीड़ अस्पताल के गेट से अंदर प्रवेश करने के लिए लगभग आधे घंटे तक जद्दोजहद करती रही. तथा बीडीओ प्रियतम सम्राट, सीओ नंदन कुमार मायकिंग कर बेकाबू भीड़ को समझाने बुझाने में जुटी रही. परंतु उत्साहित लोगों की भीड़ अधिकारियों की एक भी सुनने को तैयार नहीं थी. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के भी पसीने छुटते दिखे. इसके उपरांत वहां मौजूद मंझौल पंचायत 04 के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली, शाहपुर के पूर्व मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा संभाला. काफी समय तक समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण वहां से हटे. लोगों को बताया गया कि ये अस्पताल आप लोगों के लिए ही बना है. अभी अस्पताल में सभी उपकरण लगाने का कार्य जारी है. अगले दिन से इस अस्पताल में इलाज का कार्य चालू होगा. अभी आप लोग घर जाइए. इसके बाद ग्रामीण वहां से धीरे-धीरे करके अपने घर के लिए रवाना हुए.

नगर विधायक ने सीएम के समक्ष रखीं विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं

बेगूसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक कारगिल विजय सभा भवन में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने बैठक में जिले के हित और विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष मजबूती से रखा. इस मौके पर विधायक ने एस एच 55 लोहियानगर फ्लाइओवर से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए मंझौल अनुमंडल से रोसड़ा-समस्तीपुर तक लगभग 77 किमी सड़क के चौड़ीकरण की मांग की. उन्होंने कहा कि यह सड़क दो जिलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन इसके संकीर्ण होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने इस सड़क के चौड़ीकरण करने की मांग की. जिससे क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सके.

बेगूसराय-वीरपुर संजात पथ का चौड़ीकरण

विधायक ने बेगूसराय-वीरपुर संजात पथ का चौड़ीकरण विधायक ने कहा कि यह मार्ग जिले के पावर हाउस चौक से वीरपुर प्रखंड के संजात तक जाने वाली है, जिसकी दूरी लगभग 27 किमी है. यह सड़क तीन प्रखंडों(बेगूसराय, वीरपुर और मोहनपुर) को जोड़ता है, लेकिन सड़क के संकीर्ण होने के कारण इस पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. उन्होंने इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग की ताकि क्षेत्र के आम नागरिकों और राहगीरों को राहत मिल सके. विधायक कुंदन कुमार ने बेगूसराय जिले के बरौनी, बेगूसराय एवं अन्य प्रखंडों में जल जमाव की समस्या का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इससे न केवल किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, बल्कि आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कृषि विभाग के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की. कुंदन कुमार ने बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कई जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया. उन्होंने एक सूची प्रस्तुत करते हुए कहा कि इन सड़कों का पुनर्निर्माण आवश्यक है. जिससे आवागमन सुगम हो सके.

प्रगति यात्रा में विरोध दर्ज करने जा रहे लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, बांड भराकर छोड़ा

बलिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में विरोध दर्ज करने के आवेदन पर स्थानीय पुलिस के द्वारा शनिवार को अहले सुबह युवा शक्ति के कार्यकर्ता, छात्र नेता सह वार्ड पार्षद अविनाश कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार यादव एवं बलवंत कुमार गांधी सहित आप नेता मो शहजादुज्जमा उर्फ शैफी को प्रगति यात्रा में जाने से रोक कर रखा गया, जिसे संध्या करीब चार बजे बांड भरवा कर छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें