Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने बांका को दी सौगात, अमरपुर में खुलेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीएम अंशुल कुमार ने जिले में संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल, हर खेत तक सिंचाई, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.

By Radheshyam Kushwaha | February 3, 2025 5:26 AM

Pragati Yatra: बांका के अमरपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा प्रगति यात्रा के चौथे चरण के दौरान रविवार को बांका में की. मुख्यमंत्री ने अपनी बांका यात्रा के दौरान सबसे पहले रजौन प्रखंड के नवादा खरौनी पंचायत अंतर्गत बाबरचक में नवनिर्मित उन्नति ग्राम (स्मार्ट विलेज) पहुंचे. उन्होंने बाबरचक से ही एक साथ जिले के लिए 362 करोड़ 76 लाख 77 हजार की राशि से 178 योजनाओं शिलान्यास व उद्घाटन किया. इसमें मुख्य रूप से 17 बड़ी योजनाएं की आधारशीला रखी गयी. इसकी कुल लागत 234 करोड़ 25 लाख व 83 हजार रुपया है. वहीं, करीब 128 करोड़ 50 लाख 94 हजार रुपये लागत की 161 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इसके बाद सीएम ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अमरपुर प्रखंड के राजपुर गांव समीप चिह्नित भूमि पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल निर्माण कराने की स्वीकृति दी.

स्मार्ट विलेज का किया निरीक्षण

बाबरचक में सीएम ने स्मार्ट विलेज का विस्तृत निरीक्षण करने के साथ जीविका दीदियों के लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया. जीविका दीदियों को विभिन्न सरकारी योजना का लाभ भी दिया गया. इसके बाद सीएम बांका सदर प्रखंड क्षेत्र के ओढ़नी जलाशय पहुंचे. यहां विभिन्न निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. सात करोड़ से अधिक लागत से नवनिर्मित रिजॉर्ट का भ्रमण करते हुए करीब 30 करोड़ से विभिन्न निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

ओढ़नी जलाशय के बाद सीएम अमरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजपुर गांव पहुंचे और मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए चिह्नित भूमि का मुआयना किया और निर्माण की स्वीकृति दी. यातायात में जिले को समृद्ध बनाने के लिए राजपथ 25 चौड़ीकरण स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने समाहरणालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को विकास कार्य से सबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Also Read: जीतनराम मांझी ने फिर उठाया सीट शेयरिंग का मुद्दा, बोले- एनडीए की चार रोटी में एक हम का

मेडिकल कॉलेज निर्माण व घेराबंदी का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के अमरपुर प्रखंड के राजपुर गांव के समीप 25 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने चिह्नित जमीन की घेराबंदी कर चिकित्सकों व मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के रहने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण हो, यह उनकी इच्छा रही है.

बड़ी घोषणाएं

  • कटोरिया में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी.
  • कटोरिया में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा.
  • बांका-अमरपुर राजपथ-25 का चौड़ीकरण.
  • सुल्तानगंज से दर्दमारा बॉर्डर तक कांवरिया कच्चे पथ के बगल से गुजरने वाले राजपथ संख्या 22 का चौड़ीकरण.
  • अमरपुर में ग्रिड सब स्टेशन और बौंसी व बेलहर में पावर सब स्टेशन का निर्माण.
  • रजौन प्रखंड में कतरिया नदी पर बरौनी गांव में एक नया चेक डैम.
  • कटोरिया में पूर्व से उपलब्ध करीब 193 एकड़ सरकारी भूमि एवं आवश्यकतानुसार लगभग 37 एकड़ भूमि अर्जित जगह पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास.
  • गंगा नदी का पानी हनुमना डैम पहुंचाया जाएगा.
  • बांका जिले के बौंसी एवं बाराहाट प्रखंड में नया अंचल सह प्रखंड कार्यालय व भवन का निर्माण.

Also Read: बिहार में मां सरस्वती की पूजा आज, जानें एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का पहला ताल कब ठोकेंगे गांवों के लोग

Next Article

Exit mobile version