Pragati Yatra: औरंगाबाद में आज सीएम देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात, अभेद किले में बदला कार्यक्रम स्थल

Pragati Yatra: औरंगाबाद में आज सीएम नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दे सकते है. सीएम के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए है

By Radheshyam Kushwaha | February 11, 2025 7:05 AM
an image

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा पर औरंगाबाद पहुंचेंगे. सीएम के आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिन-जिन जगहों पर सीएम निरीक्षण व अवलोकन करेंगे उस इलाके को अभेद किले के रूप में बदल दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये है. मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से देव प्रखंड के पंचायत सरकार भवन बेढ़नी पहुंचेंगे. वहां पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन व निरीक्षण करेंगे. कुछ ही क्षण बाद महादलित टोला बेढ़नी का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. सिंचाई कॉलोनी मैदान पहुंचेंगे. रिंग रोड निर्माण के लिए संरेखन एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सूर्य मंदिर में दर्शन–पूजन करेंगे.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

सूर्य कुंड तालाब का जायजा लेते हुए कार्यों का निरीक्षण करेंगे. 11:20 बजे कुंड परिसर के ठीक सामने एसएच 101 को जोड़ने वाली प्रस्तावित रेडियल रोड निर्माण के लिए चिह्नित स्थल का जायजा लेंगे. 11:45 बजे सदर अस्पताल पहुंचेंगे और नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. 12 बजे अब्दुल कलाम पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे. कुछ क्षण बाद रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण करेंगे. राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कुशी में पहुंचेंगे और उद्घाटन के साथ निरीक्षण और पौधारोपण करेंगे. विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे. 12:55 बजे जिला अतिथिगृह में अल्प विश्राम करेंगे. 2:10 बजे समाहरणालय के योजना भवन में समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर औरंगाबाद में उत्साह का माहौल है. पूरे शहर में बैरिकेडिंग की गयी है. खासकर महाराजगंज रोड को सुंदर व सुसज्जित बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहद ध्यान दिया गया है. देव से वापसी के दौरान महाराजगंज रोड से ही वे सदर अस्पताल पहुंचेंगे. ओवरब्रिज के खंभे पर आकर्षक पेंटिंग बनाये गये है. पूरे शहर को मुख्यमंत्री से संबंधित हॉर्डिंग पोस्टर से पाट दिया गया है.

प्रगति यात्रा कई मायने में खास

इस बार प्रगति यात्रा कई मायने में खास है. बहुत सी उम्मीदों पर लोगों की निगाह टिकी हुई है. संभव है कि उम्मीदों को पंख लगे. जिले के चिरप्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी होने के सौ प्रतिशत आसार दिख रहे है. देव में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा तो सूर्य नगरी का कायाकल्प हो जायेगा. पिछले पांच वर्षों से मेडिकल कॉलेज के नाम पर औरंगाबाद की राजनीति घूमती रही है. एक वक्त ऐसा लगा था कि बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होगा, लेकिन सबकुछ ध्वस्त हो गया. अब मुख्यमंत्री देव पहुंच रहे है तो मेडिकल कॉलेज घोषणा की उम्मीद प्रबल हो गयी है.

सूर्य नगरी की बदली सूरत

पौराणिक सूर्य नगरी देव की सुंदरता देखते ही बन रही है. सीएम के आगमन को लेकर मंदिर सज-धजकर तैयार है. सूर्य मंदिर, सूर्य कुंड परिसर सहित आसपास के इलाके की सजावट देखते ही बन रही है. सूर्य मंदिर व सूर्य कुंड के अलावा अन्य विकास योजनाओं से संबंधित चहारदिवारी मिथिला पेंटिंग से शोभा बढ़ा रही है. नगर पंचायत का कार्यालय भवन भी मिथिला पेंटिंग के रंग में रंग गया है. वहां चल रही तैयारी का डीएम ने बारीकी से जायजा लिया और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी.

Also Read: Bus Accident: ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने पर 51 लोगों की दर्दनाक मौत

अधिकारियों ने लिया जायजा

देव सहित औरंगाबाद जिला मुख्यालय के विभिन्न आयोजन स्थलों का अधिकारियों ने जायजा लिया. डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारी को फाइनल टच दिया. इस दौरान उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों में पूरी तरह तत्परता एवं गंभीरता दिखाने का दिशा निर्देश दिया. ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को सख्त कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी गयी. मौके पर वरीय अधिकारियों द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को जहां जिनकी ड्यूटी लगी है, वहीं रहने का निर्देश दिया गया.

अस्पताल के हाईटेक भवन का होगा उद्घाटन

सदर अस्पताल के नये व हाइटेक भवन का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. 200 करोड़ रुपये से अधिक भवन निर्माण पर खर्च किये गये है. सीएम द्वारा उद्घाटन के साथ ही अस्पताल की विधि-व्यवस्था बेहतर हो जायेगी. नये भवन में ही स्वास्थ्य संबंधित लगभग विभाग शिफ्ट हो जायेंगे. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले के कोने-कोने से लगभग दो हजार मरीज हर दिन सदर अस्पताल पहुंचते है, लेकिन व्यवस्था बेहतर नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सीएम का संभावित कार्यक्रम

मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 10 बजे हेलीकॉप्टर से देव प्रखंड के बेढ़नी पहुंचेंगे, पंचायत सरकार भवन का करेंगे उद्घाटन
रिंग रोड निर्माण के लिए संरेखन एवं मेडिकल कॉलेज के लिए स्थल का निरीक्षण

सूर्य मंदिर में दर्शन–पूजन करेंगे सीएम

  • 11:20 बजे कुंड परिसर के सामने एसएच 101 को जोड़ने वाली प्रस्तावित रेडियल रोड निर्माण के स्थल का जायजा लेंगे.
  • 11:45 बजे सदर अस्पताल पहुंचेंगे और नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे.
  • 12 बजे अब्दुल कलाम पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे. रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण करेंगे.
  • राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कुशी में उद्घाटन के साथ निरीक्षण और पौधारोपण करेंगे.
  • 12:55 बजे जिला अतिथिगृह में अल्प विश्राम करेंगे.
  • 2:10 बजे समाहरणालय के योजना भवन में समीक्षा करेंगे.

Also Read: Bihar Railway: गोरखपुर से बेतिया होते हुए पटना के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने दी जानकारी

Exit mobile version