Pragati Yatra: बिहटा-सरमेरा रोड से जुड़ेगा दनियावां, निसपुरा में बनेगा फ्लाइओवर, पटना को सीएम दे सकते हैं 1350 करोड़ की सौगात

Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में दनियावां से बिहटा-सरमेरा रोड को जोड़ने के साथ निसपुरा में फ्लाइओवर निर्माण सहित 1350 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलेगी.

By Radheshyam Kushwaha | February 13, 2025 6:30 AM

Pragati Yatra: पटना जिले में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. इस दौरान अलग-अलग विभागों की योजनाओं का उद्घाटन होने के साथ नयी योजनाओं का शिलान्यास होना है. पटना शहर सहित ग्रामीण इलाके में भी रहने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए सौगात मिलने वाली है. लगभग 1350 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलेगी. शहर में मल्टी मॉडल हब व मॉडल वेंडिंग जोन का उद्घाटन होगा. वहीं, पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के चालू होने से यात्रियों के बढ़नेवाले ट्रैफिक दबाव को लेकर एयरपोर्ट के पास एलिवेटेड रोड के निर्माण की घोषणा होने की संभावना है.

बिहटा-सरमेरा रोड को जोड़ने के लिए बनेगी नयी सड़क

ग्रामीण क्षेत्र में दनियावां के तोप से बिहटा-सरमेरा रोड को जोड़ने के लिए नयी सड़क का निर्माण होगा. नौबतपुर में निसपुरा लख के पास फ्लाइओवर के निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा छह-सात साल से की जा रही है. प्रगति यात्रा में इसकी घोषणा किये जाने पर चर्चा हो रही है. सोन सुरक्षा तटबंध पर नयी सड़क के निर्माण की घोषणा भी होने की संभावना है. बिहटा-मनेर सड़क को फोरलेन बनाने का निर्णय लिया जाना है. यह पटना रिंग रोड का हिस्सा है. शेरपुर से कन्हौली के बीच पटना रिंग रोड में बिहटा व

मनेर अंचल के 11 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होगा

सूत्र ने बताया कि 21 अलग-अलग विभागों द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है. पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन होगा. इनमें मनरेगा से ग्रामीण इलाके में कई बड़े तालाबों व पोखराें का निर्माण हुआ है. जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत जल संचयों का जीर्णोद्धार किया गया है. लगभग 750 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन होगा. पथ निर्माण विभाग की दर्जनों सड़कों का उद्घाटन के साथ नयी योजनाओं का शिलान्यास होगा.

सात निश्चय योजना का क्रियान्यवन तेजी से हुआ

जिले में सात निश्चय योजना के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का काम तेजी से हुआ है. जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत पांच एकड़ से छोटे 466 तालाब-पोखरा, पांच एकड़ से अधिक के 12 तालाब-पोखरा, 2262 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार हुआ है. 1074 जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना में 19 पुल-पुलिया का निर्माण काम हो रहा है. पटना जिले में तैयार पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन होने के साथ 112 पंचायतों में इसका शिलान्यास होना है. इसके लिए जमीन उपलब्ध है.

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 1495 उत्पादन इकाई संचालित हो रही हैं. इनमें संचालित नयी उत्पादन इकाई का प्रगति यात्रा के दौरान उद्घाटन होगा. प्रगति यात्रा को लेकर मल्टी मॉडल हब में अलग-अलग विभागों की ओर से उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर तैयार शिलापट्ट रखा जा रहा है. जानकारों के अनुसार एक साथ सभी योजनाओं का वहीं से घोषणा किये जाने की संभावना है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंचा तापमान, अगले 48 घंटे में मौसम का दिखेगा कड़ा तेवर

Next Article

Exit mobile version