10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pragati Yatra: बिहार में 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, 34 लाख को रोजगार, CM नीतीश कुमार ने की घोषणा

Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने सीवान जिले को करीब 109 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी और 127 विकास योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन व शिलान्यास किया है.

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को सीवान जिले को करीब 109 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी और 127 विकास योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन व शिलान्यास किया है. इनमें 83 करोड़ 47 लाख 37 हजार रुपये की 122 योजनाओं का उद्घाटन और 25 करोड़ 38 लाख 27 हजार रुपये की पांच योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा भी की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि मार्च 2025 तक सीवान के मेडिकल कॉलेज का काम पूरा कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना-2 के तहत हमलोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है. नौ लाख को सरकारी नौकरी दे दी गयी है. इसके अलावा 10 लाख को रोजगार देने का लक्ष्य तय हुआ था. अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार दिलवाया गया है. 2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया जायेगा. बुधवार को मुख्यमंत्री छपरा में रहेंगे.

सीवान बाइपास का निर्माण शुरू होगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौसम खराब के चलते सड़क मार्ग से पहले पचरुखी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सीवान-बाइपास का करीब 13.80 किमी लंबाई में मोहम्मदपुर मोड़ (एनएच-531) से छपिया-टेदिघाट-गोपालपुर (एनएच-227ए) में आरओबी सहित चौड़ीकरण जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया. इससे लोगों की जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. उन्होंने सीवान के जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल में 520 आसन वाले नवनिर्मित राजकीय अतिपिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के शैक्षणिक सह प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया.

बिहार की खबर पढ़नें के लिए यहां पर क्लिक करें

कई योजनाओं का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने करीब 16.25 किमी लंबाई में प्रस्तावित पथ सीवान आंदर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने सारण एवं सीवान जिला अंतर्गत छपरा (एनएच-31, बलिया मोड़) मोझी-दरौली-गुठनी (एनएच-227ए) पथ का चौड़ीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया. साथ ही योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस पथ की कुल लंबाई 72.183 किमी है, जिसकी कुल लागत 701 करोड़ 25 लाख 89 हजार रुपये है.

अहम घोषणाएं

  • मौनिया बाबा महाराज मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिलेगा. यह 100 वर्ष पुराना मेला है.
  • जाम की समस्या को दूर करने के लिए आंदर ढाला से हुसैनगंज पथ का चौड़ीकरण होगा.
  • सिसवन ढाला में आरओबी का बनेगा.
  • बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए मैरवा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण किया जायेगा.
  • एक नये प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा, इससे विभिन्न बड़े कार्यक्रमों में सुविधा होगी.
  • भंटापोखर-जीरादेई पथ (भाया जामापुर बाजार) का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होगा.
  • सीवान जिले में 55 किमी लंबे मांझी-दरौली-गुठनी पथ का 10 मीटर चौड़ीकरण होगा.
  • घाघरा नदी पर उत्तर प्रदेश की तरफ से बनाये गये दो पुलों को सीवान जिला से संपर्कता के लिए पहुंच पथ बनेंगे.

Also Read: Earthquake In Bihar: बिहार के 23 जिलों की धरती डोली, भूकंप से 95 लोगों की मौत, 130 घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें