Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतिश कुमार प्रगति यात्रा के तहत आज छपरा पहुंचेंगे. वह सारणवासियों को करोड़ों की योजनाओं का सौगात देंगे. इसके साथ ही 425 करोड़ की लागत से बन रहा छपरा मेडिकल कॉलेज को भी समर्पित कर सकते है. बताया जा रहा है कि खेल योजनाओं समेत छोटी-बड़ी पांच सौ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना में सुरक्षा अधिकारी पहुंच चुके है. इसके अलावा जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष की मौजूदगी में सुरक्षा की तमाम तैयारियों की जायजा ली जा चुकी है. जिले के जिन जगहों पर कार्यक्रम आयोजित है या जिन रास्तों से मुख्यमंत्री का आवागमन है, उन सभी जगहों पर तीन सौ से अधिक मजिस्ट्रेट और 15 सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये है. इसके अलावा राज्य स्तर के विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से सुरक्षा के जवान भी तैनात रहेंगे.
छोटी-बड़ी पांच सौ से अधिक योजनाओं का सीएम करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत छपरा मेडिकल कॉलेज, गहखा के महम्मदा गांव, कलेक्ट्रेट परिसर, सर्किट हाउस के अलावा जिले के एकमा प्रखंड जा सकते है. जहां पर वह करोड़ों की योजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिला मुख्यालय में प्रशासनिक बैठक के साथ मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों को छोटी बड़ी पांच सौ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें छपरा मेडिकल कॉलेज, माहामदा पोखरा, खेल मैतान, जिले के पंचायत स्तरीय खेलमैदान, प्रखंड स्तरीय खेल मैदान, जिला स्तरीय खेल मैदान, जीविका योजना, छपरा बस स्टैंड गांधी विद्यालय, स्कूल भवन, किचेन शेड और अतिरिक्त कक्ष शामिल हैं. इसके अलावा भी कई योजनाएं शामिल हो सकती है. मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से संवाद करेंगे और सतत जीविकोपार्जन योजना की जानकारी लेंगे. सुरक्षा के लिए सभी स्तरों पर कड़े प्रबंध किये गये हैं आयोजन स्थली और आस पास के इलाकों में अधिकारियों का दौरा जारी है.
Also Read: Earthquake In Bihar: बिहार के 23 जिलों की धरती डोली, भूकंप से 95 लोगों की मौत, 130 घायल
सीएम के आगमन को लेकर सड़कें हो गयीं चकाचक
आप शहर के या शहर के बाउंड्री एरिया से सटे ग्रामीण इलाके में चले जाएं हर जगह चिकनी सड़क और उस पर लगी उजली पट्टी दिख जाएगी. मानों जैसे की किसी बड़े शहर में आ गये हो. सड़क की साफ सफाई तो ऐसी हो गयी है, कोने-कोने से कचरा निकाले जा रहे हैं. धूल मिट्टी का तो कहीं नाम निशान नहीं दिख रहा है. हर जगह चकाचक दिख रहा है. शहर और शहर के बाहर 20 से अधिक सड़कों का कालीकरण और सौंदर्यकरण किया गया है.
सालों से जहां सड़क नहीं वहां भी दिखने लगा विकास
मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा का यह शानदार असर ही कह जाएगा, जहां सड़क नहीं थी, वहां भी सड़क दिखने लगी है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस और नवनिर्मित छपरा मेडिकल कॉलेज को आपस में जोड़ने के लिए कई नई सड़क बना दिये गये हैं, जिसकी देखने के बाद स्थानीय लोग चहक जा रहे है. यही हालत शहर के अंदर भी देखने को मिल रहा है. चाहे चाह सर्किट हाउस रोड हो या फिर राजेंद्र स्टेडियम रोड सब चकाचक हो चुके हैं, शहर का मुख्य सड़क बराहमपुर से लेकर भिखारी चौक तक और उनके ब्रांच रोड भी बड़े ही शानदार तरीके से तैयार हो चुके हैं. सड़के टूटी हुई थी, वह दुरुस्त हो चुकी है. शहर के बाउंड्री एरिया स्थित ग्रामीण इलाकों में जहां 30 से 40 सालों में बढ़िया सड़क नहीं दिख रही थी, अब वहां भी सड़क बनकर तैयार हो गई है. गढ़खा प्रखंड का महम्मदा पंचायत उसका एक उदाहरण है. आसपास के कई पंचायत में भी नई सड़क बन गई है.
Also Read: Pragati Yatra: बिहार में 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, 34 लाख को रोजगार, CM नीतीश कुमार ने की घोषणा