संवाददाता, पटना जिले के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नशे की लत से दूर करने के लिये प्रहरी क्लब को विकसित किया जायेगा. किशोरावस्था में नशे की लत से बचाव के लिए स्कूलों में गठित प्रहरी क्लब की ओर से अभियान चलाया जायेगा. क्लब में विद्यालय के बेस्ट एकेडमिक परफॉर्मेंस वाले विद्यार्थियों को क्लब के प्रभारी की जिम्मेदारी दी जायेगी. क्लब में शामिल बच्चे और शिक्षक विद्यालय परिवेश से लेकर आसपास के 200 मीटर की परिधि को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 11 से 12 वर्ष की आयु में बच्चे कक्षा छह में प्रवेश लेते हैं. इसके बाद स्कूल के समय में अभिभावक से पूरी तरह दूर रहते हैं. इसी आयु में कई बार बच्चों को बेहतर गाइडेंस नहीं मिलने की वजह से वे नशे की लत के शिकार हो जाते हैं. कम उम्र में नशे की लत में पड़ जाने की वजह से बच्चों के मस्तिष्क सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. प्रहरी क्लब की ओर से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे. क्लब में कक्षा छह से 12वीं के बच्चों को शामिल किया जायेगा. जिले के सभी विद्यालयों को निर्देशित करते हुए स्कूलों में प्रहरी क्लब को एक्टिव करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है