मशहूर हिन्दी फिल्म ‘गंगाजल’ के निर्देशक और बेतिया लोकसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके प्रकाश झा बुधवार को पटना पहुंचे थे. इस दौरान प्रकाश झा की मुलाकात विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति से हुई. दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में चली. इस लंबी बातचीत में दोनों नेताओं ने किस विषय पर बात की इसकी कोई जानकारी नहीं है.
बंद कमरे में प्रकाश झा और देव ज्योति के बीच चली लंबी बात
फिल्म निर्माता प्रकाश झा और देव ज्योति के बीच बंद कमरे में लंबी बातचीत के बाद प्रकाश झा ने तो पत्रकारों से किसी तरह की कोई बात नहीं की लेकिन वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि प्रकाश झा से उनकी पुरानी जान पहचान है. देव ज्योति ने बताया कि प्रकाश झा पटना पहुंचे थे इसलिए उनसे मिलने चले आयें.
Also Read: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का भाजपा पर हमला, कहा- बिहार के सियासी समीकरण से बीजेपी को होगा नुकसान
दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं प्रकाश झा
देव ज्योति ने कहा कि इस मुलाकात को लेकर किसी तरह का कोई राजनीति अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अगर राजनीति से जुड़े दो व्यक्ति एक साथ बैठेंगे तो राजनीति की बात तो होना लाजमी है. उल्लेखनीय है कि प्रकाश झा बेतिया लोकसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं.