Loading election data...

प्रकाश पर्व : संगत की निगरानी में रहेगी पांच सदस्यीय कमेटी, रिहाइश बुकिंग के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में आयोजित हो रहे प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आने वाले संगतों के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन रिहाइश की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. इसके अतिरिक्त दो टोल फ्री नंबर 18001238150 और 18001238151 भी जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 1:41 AM
an image

अकाल तख्त जत्थेदार की हुकूमानाम पर गठित पांच सदस्यीय कमेटी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में संगत की सेवा सुरक्षा व सुविधा पर कार्य करेगी. इसकी जानकारी गुरुवार को तख्त साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सह गठित कमेटी सदस्य गुरु चरण सिंह ग्रेवाल, प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह और कनीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने दी. इससे पहले गठित कमेटी के सदस्यों की बैठक पदधारकों के साथ हुई.

अकाल तख्त की ओर से गठित कमेटी में एसजीपीसी के महासचिव गुरु चरण सिंह ग्रेवाल, बाबा मेजर सिंह, सूरज सिंह नलवा, अजीत सिंह बारी और महराजा सिंह सोनू शामिल हैं. प्रबंधक कमेटी की ओर से तीन सदस्य गुरु चरण सिंह बिल्ला, रणवीर सिंह लांबा और जगजीवन सिंह को शामिल किया गया है. बैठक में बाललीला गुरु द्वारा के बाबा सुखिवंदर सिंह सुख्खा व बाबा गुरविंदर सिंह, प्रबंधक कमेटी सदस्य गुरविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, लक्की बग्गा, पूर्व महासचिव सरजिंदर सिंह, अधीक्षक दलजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

एसजीपीसी के महासचिव ने कहा कि तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के आंतरिक मामलों से मतलब नहीं है और पुराने मामलों व विवाद को दरिकनार कर प्राथमिकता गुरु पर्व की तैयारी और संगत को सुविधा देने का है. प्रकाश पर्व में देश विदेश की संगत शामिल होने के लिए आ रही है. जिनको सुविधा देना प्राथमिकता है.

रिहाइश के लिए टॉल फ्री नंबर

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में आयोजित हो रहे प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आने वाले संगतों के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन रिहाइश की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. इसके अतिरिक्त दो टोल फ्री नंबर 18001238150 और 18001238151 भी जारी किया गया है. इसके माध्यम से संगत अपना कमरा बुक करवा सकते हैं. अब तक कुल 698 संगतों ने रिहाइश की बुकिंग कार्रवाई है.

नगर कीर्तन शाम बजे तक आयेगा तख्त साहिब

नगर कीर्तन शाम बजे तक आयेगा तख्त साहिबश्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को ले 28 दिसंबर को गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा से निकलने वाली नगर कीर्तन शाम पांच बजे से पहले तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंच जायेगा. दरअसल पटना नगर निगम का चुनाव इसी दिन है. ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में शाम पांच बजे से पहले नगर कीर्तन के तख्त साहिब आना है. कार्यकारी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही व महासचिव इंद्रजीत सिंह ने भी ने कहा कि एक बजे नगर कीर्तन निकलेगा और पांच बजे तक पहुंच जायेगा. प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 29 दिसंबर को मनाया जायेगा.

कूड़ा प्वाइंट को साफ करा लगाया रक्तदान शिविर

पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल की ओर से गुरुवार को वार्ड संख्या 63 में लोदी कटरा के निकट कूड़ा प्वाइंट की सफाई करा कचरा मुक्त किया गया. इसके बाद वहां पर रक्तदान शिविर लगाया गया. जहां पर रक्तदान किये लोगों को निगम की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया. आयोजित कार्यक्रम में नगर प्रबंधक पूनम, मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव कुमार, जोनल निरीक्षक आनंद कुमार, सफाई निरीक्षक आजाद अंसारी, पर्यवेक्षक राजू व संजय प्रसाद उपस्थित थे. बैलून से सजाये गये प्वाइंट पर रक्तदान शिविर के दौरान लोगों को इधर उधर कचरा नहीं फेंकने के लिए जागरूक किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कूड़ा प्वाइंट हटाया गया है. वहां पर पौधारोपण व रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है.

Exit mobile version