पटना में प्रकाश पर्व की तैयारी शुरू, संगत के लिए चलेगी स्टीमर, राजगीर के लिए हर दिन बसों का होगा परिचालन
डीएम ने बताया कि पटना से राजगीर के बीच नियमित बस संगत के लिए उपलब्ध रहेगी. जीरो-वेस्ट इवेंट के तहत कचरा को सोर्स पर ही संग्रह कर सेग्रिगेट करा प्रोसेसिंग निगम करायेगी. जन सहायता केंद्र खुलेगा.
पटना सिटी. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर शनिवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों और प्रबंधक कमेटी के साथ तख्त साहिब में बैठक की. डीएम ने कहा कि संगत के लिए कंगन घाट से गायघाट तक स्टीमर की सुविधा होगी. 22 से 30 दिसंबर तक गंगा में नावों के परिचालन पर प्रतिबंधित रहेगा.
राजगीर के लिए हर दिन बस
डीएम ने बताया कि पटना से राजगीर के बीच नियमित बस संगत के लिए उपलब्ध रहेगी. जीरो-वेस्ट इवेंट के तहत कचरा को सोर्स पर ही संग्रह कर सेग्रिगेट करा प्रोसेसिंग निगम करायेगी. जन सहायता केंद्र खुलेगा. प्रकाश पर्व पर आवासन, परिवहन, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण व भीड़ प्रबंधन में उत्कृष्ट व्यवस्था होगी. पटना जंक्शन, पटना साहिब व अन्य रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के साथ में आइ हेल्प यू काउंटर कार्य करेगा. हेल्प डेस्क कार्य करेगा.
24 घंटे साफ-सफाई फॉगिंग की व्यवस्था रहेगी
तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी, पटना साहिब भवन, प्रकाश पुंज, गुरु का बाग, बाल लीला गुरूद्वारा, पर्यटक सुविधा केंद्र, श्री ओ पी शाह सामुदायिक भवन समेत अन्य जगह पर 24 घंटे साफ-सफाई फॉगिंग की व्यवस्था रहेगी. सफाई व्यवस्था के समुचित संचालन एवं पर्यवेक्षण को नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन सहित बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है.
आवासन स्थलों पर कैंप अस्पताल खुलेगा
डीएम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, यातायात के ट्रैफिक प्लान के अनुसार यातायात प्रबंधन पार्किंग व्यवस्था रहेगी. सिविल सर्जन के माध्यम से आवासन स्थलों पर कैंप अस्पताल खुलेगा. पीएमसीएच, आइजीआइसी, एनएमसीएच, गुरु गोंविद सिंह अस्पताल, आइजीआइएमएस समेत अन्य अस्पतालों में चिकित्सा तैयारी और अतिरिक्त आपात कक्ष की व्यवस्था रहेगी.
पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी
नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों को भी प्रतिनियुक्त और साइनेज लगाने विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जन सहायता केंद्रों, सीसीटीवी से अनुश्रवण किया जायेगा. मुख्य नियंत्रण कक्ष, अस्थायी नियंत्रण कक्ष और क्यूआरटी स्पेशल टीम का गठन किया जायेगा. आपदा प्रबंधन में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अशोक राजपथ पर नमामि गंगे का जो भी कार्य चल रहा है. उसे 25 दिसंबर तक पूरा कर सड़कों की मरम्मत का कार्य पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया जाये.
Also Read: पटना साहिब में चल रहे विवाद पर हुई सुनवाई, इंद्रजीत सिंह को मिली झाड़ू लगाने और बर्तन साफ करने की सजा
डीएम ने प्रबंधक कमेटी को मतभेद भुलाने को कहा
प्रबंधक कमेटी के पदधारकों और सदस्यों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि मतभेद भूला मिलजुल कर प्रकाश पर्व मनायें. प्रकाश पर्व के बाद समस्याओं का समाधान किया जायेगा. नगर कीर्तन के दिन मतदान होना है. ऐसे में सहयोग के साथ लोकतंत्र का महापर्व और गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जायेगा.