Video: प्रशांत किशोर को जबरन खींचकर ले गयी पुलिस, थप्पड़ जड़ा, धरनास्थल पर देखिए कैसे हुई झड़प
VIDEO: पटना में प्रशांत किशोर को धरने पर से उठाने गयी पुलिस से जब पीके के समर्थक भिड़ गए. देखिए किस तरह प्रशांत किशेार को उठाकर ले गयी पुलिस
70वीं BPSC पीटी रद्द करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को आखिरकार पुलिस ने धरने पर से जबरन उठा लिया. सोमवार अहले सुबह पुलिसबलों की संख्या गांधी मैदान के उस जगह पर बढ़ने लगी जहां प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों और समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. प्रशांत किशोर को पुलिस जबरन उठाने में लग गयी और उनके समर्थक पुलिस को रोकते रहे. आखिरकार प्रशांत किशोर को उठा लिया गया और अस्पताल लेकर प्रशासन की टीम गयी.
प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया
इस पूरे प्रकरण का वीडियो सामने आया है. प्रशांत किशोर कंबल ताने लेटे हुए थे. अचानक पुलिस की हलचल वहां तेज हुई. प्रशांत किशोर उठकर बैठ गए. पुलिसबलों ने प्रशांत किशोर को उठने का आग्रह किया. जब वो नहीं उठे तो पुलिस ने चारो तरफ से उन्हें घेरा और उठाने लगी. इस दौरान प्रशांत किशोर के समर्थक भी पुलिस के आमने-सामने हुए. वो प्रशांत किशोर से लिपट गए और पुलिस को रोकने लगे.
प्रशांत किशोर को ले जाने से रोकने लगे समर्थक
वीडियो में दिख रहा है कि प्रशांत किशोर के समर्थक पुलिस को मना कर रहे हैं कि वो इस तरह जबरन प्रशांत किशोर को नहीं उठाए. पीछे से एक पुलिसकर्मी प्रशांत किशोर पर दोनों हाथों से पकड़ बनाता है और उन्हें उठाने में कामयाब होता है.
पटना पुलिस और प्रशांत किशोर के समर्थकों में झड़प
प्रशांत किशोर को कड़ी सुरक्षा में लेकर कई पुलिसकर्मी आगे बढ़े. वंदे मातरम के नारे प्रशांत किशोर के समर्थन में लगने लगे. वो पुलिसकर्मियों को कहते दिख रहे हैं कि आराम से उन्हें लेकर जाइए.